दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DELHI: मेट्रो की येलो लाइन का समयपुर बादली से नरेला तक विस्तार का प्लान, केंद्रीय मंत्री से मिले BJP विधायक - DELHI METRO YELLOW LINE

-बीजेपी विधायकों ने केंद्रीय मंत्री से समयपुर बादली तक चल रही मेट्रो की येलो लाइन को नरेला तक बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा.

मेट्रो की येलो लाइन का समयपुर बादली से नरेला तक विस्तार का प्लान
मेट्रो की येलो लाइन का समयपुर बादली से नरेला तक विस्तार का प्लान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2024, 7:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (समयपुर बादली से लेकर गुरुग्राम) का विस्तार बाहरी दिल्ली के नरेला तक करने के संबंध में शुक्रवार को भाजपा विधायकों का एक दल केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री से मुलाकात की. हालांकि, मेट्रो रेल की परियोजना में मेट्रो सेवा का नरेला तक विस्तार होना प्रस्तावित है. लेकिन यह योजना मेट्रो की रेड लाइन स्थित रिठाला मेट्रो स्टेशन से नरेला तक विस्तार की है.

पहली बार मेट्रो की येलो लाइन का विस्तार नरेला तक करने के संबंध में मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है. इस संबंध में केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम से समयपुर बादली तक चल रही मेट्रो येलो लाइन को नरेला तक बढ़ाने की मांग की. इस संबंध में उनके नेतृत्व में भाजपा विधायक दल ने आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.

केंद्रीय मंत्री को दिए गए ज्ञापन में विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में मेट्रो के येलो लाइन कॉरिडोर के अंतर्गत समयपुर बादली तक ही मेट्रो की सेवा उपलब्ध है. इसका विस्तार कर इसे सिरसपुर मेट्रो डिपो तक ले जाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार पहले ही अपनी स्वीकृति दे चुकी है. इसलिए यदि इसका नरेला तक विस्तार कर दिया जाए तो लाखों लोग मेट्रो की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

इन मुद्दों पर हुई चर्चा:केंद्रीय मंत्री के साथ हुई हाई लेवल मीटिंग में रद्द किये गये पट्टों को बहाल करने, लैंड पूलिंग, दुकानों को डी-सील करना, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी एक्ट पर पुनर्विचार करने और RCS में जरूरी संशोधन करने तथा दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण जैसे अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अलीपुर, खेड़ा और नरेला के आसपास का क्षेत्र घनी आबादी वाला है और यहां मेट्रो कनेक्टिविटी की भी कमी है. क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण वर्तमान येलो लाइन का विस्तार कर इसे नरेला तक ले जाया जाना चाहिए, ताकि लाखों लोगों को इसका फायदा मिल सके.

इसलिए मेट्रो लाइन का विस्तार है जरूरी:पिछले कुछ सालों में अलीपुर, नरेला और इसके आसपास के क्षेत्र का विकास होने के कारण यहां की जनसंख्या में काफी इजाफा हुआ है, जिसके चलते यहां पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. इस कारण ईंधन और लोगों का वक्त बर्बाद होता है. इसलिए यदि वर्तमान येलो लाइन का विस्तार सिरसपुर से वाया खेड़ा, अलीपुर होते हुए नरेला तक कर दिया जाए तो यहां के लाखों लोगों को आवागमन में न केवल सुविधा मिलेगी, बल्कि ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिल सकेगी और उनके जीवन स्तर में भी सुधार हो सकेगा. मेट्रो का यह विस्तार शहरी आवागमन को आसान बनाने के केंद्र सरकार के संकल्प को भी पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा. मेट्रो अब दिल्ली की लाइफ लाइन बन चुकी है और इसकी कनेक्टिविटी का फायदा हर रोज़ लाखों लोग उठा रहे हैं. लेकिन अलीपुर और नरेला के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग मेट्रो की सुविधा से वंचित हैं.

बैठक में ये लोग रहे शामिल:इस बैठक में भाजपा सांसद वैजयंत जे. पांडा, अतुल गर्ग, भाजपा दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत, राज कुमार आनंद और पूर्व विधायक करतार सिंह और दिल्ली के सभी भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश शर्मा, जितेंद्र महाजन, अभय वर्मा, अजय महावर और अनिल वाजपेई शामिल थे. इस दौरान डीडीए के उपाध्यक्ष, आवास और शहरी विकास मंत्रालय के सचिव, एल एंड डीओ विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details