छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्लेसमेंट कर्मचारियों का हल्लाबोल, निकाय चुनाव बहिष्कार करने दी चेतावनी - PLACEMENT EMPLOYEES STRIKE

कवर्धा में अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे प्लेसमेंट कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं करने पर नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

Placement employees Strike in Kawardha
प्लेसमेंट कर्मचारियों का हड़ताल (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 17, 2024, 5:25 PM IST

कवर्धा : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी 3 सुत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं. लेकिन एक माह बीतने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई. जिसके बाद अब प्रदर्शकारी आंदोलन को बड़ा रूप देने की रणनीति बना रहे हैं.

चुनाव बहिष्कार की चेतावनी: कबीरधाम जिले के नगर पालिका और नगर पंचायत के लगभग 250 कर्मचारी 19 नवंबर से हड़ताल पर बैठे हैं. नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ कवर्धा के अध्यक्ष हरनदास मानिकपुरी का कहना है कि कवर्धा के राजीव गांधी पार्क में शुरू हुए हड़ताल को करीब एक माह बीत चुका है. लेकिन प्रशासन का कोई प्रतिनिधि मंडल अब तक प्रदर्शनकारियों से मिलने नहीं आया है.

निकाय चुनाव बहिष्कार करने दी चेतावनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

हम 19 नवंबर से मांगों को लेकर हड़ताल में बैठे हैं. जब तक मांग पूरा नहीं होगा, हड़ताल जारी रहेगा. यदि हमारी मांगें पूरी नहीं होगी तो हम प्रदेश स्तर पर आगामी नगरीय निकाय चुनाव का परिवार सहित बहिष्कार करेंगे : हरनदास मानिकपुरी, अध्यक्ष, नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ कवर्धा

हड़ताल से नगर में फैली अव्यवस्था :नगरीय निकाय कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से नगर में हर तरफ अव्यवस्था फैली हुई है. साफ सफाई से लेकर पेयजल आपूर्ति और बिजली मेंटनेंस के काम प्रभावित हो रहे हैं. नगर में जगह जगह गंदगी का आलम है. दर्जनों जगहों पर पाइप कनेक्श में फाल्ट होने के बावजूद मेंटनेंस नहीं हो रहा है. बिजली मेंटनेंस नहीं होने से शहर के कई वार्डों में अंधेरा पसरा हुआ है.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ की मांग :

  1. शासन नगरीय निकाय प्लेसमेंट में ठेका प्रथा को समाप्त करे.
  2. शासन वन विभाग, पीएचई विभाग और अन्य विभागों की तरह सीधे कर्मचारियों के खाते में राशि भुगतान करे.
  3. सभी नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों को तनख्वाह के साथ 4 हजार रुपए पीएम सम्मान निधि भी दिया जाए.
सवालों के घेरे में बीजेपी मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया, दावेदारों ने लगाए गंभीर आरोप
वन रक्षकों की सीधी भर्ती, निष्पक्षता के लिए आधुनिक गैजेट्स का इस्तेमाल
वन रक्षकों की सीधी भर्ती, निष्पक्षता के लिए आधुनिक गैजेट्स का इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details