छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में करंट लगने से प्लेसमेंट कर्मचारी की मौत, पुलिस जांच में जुटी - Balrampur News - BALRAMPUR NEWS

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में प्लेसमेंट कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोसेटमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.

करंट लगने से प्लेसमेंट कर्मचारी की मौत
करंट लगने से प्लेसमेंट कर्मचारी की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2024, 11:20 AM IST

बलरामपुर : शनिवार को नगर पंचायत वाड्रफनगर में कार्यरत एक प्लेसमेंट कर्मचारी की 11 केवी विद्युत तार की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा है. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

करंट की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत : जानकारी के मुताबिक, शनिवार को नगर पंचायत वाड्रफनगर के प्लेसमेंट कर्मचारी राजाराम की ड्यूटी स्ट्रीट लाईट बनाने के लिए लगी थी. वह अपनी टीम के साथ क्रीड़ा परिसर के पीछे रोड लाईट सुधारने के लिए पहुंचा था. इस दौरान खराब स्ट्रीट लाईट को निकाल दिया गया. इस दौरान राजाराम जब सीढ़ी हटाने लगा तो वह पीछे से गुजरी 11केवी विद्युत तार के सम्पर्क में आ गया. मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उसे तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

"नगर पंचायत का प्लेसमेंट कर्मचारी राजाराम स्ट्रीट लाइट बनाने के लिए सहयोगी के तौर पर गया था. स्ट्रीट लाइट सुधार करने के बाद मेटल की सीढ़ी के कारण वे 11 केवी विद्युत तार की चपेट में आ गए और उसकी मौत हो गई." - डाकेश्वर सिंह, प्रभारी, वाड्रफनगर चौकी

पुलिस केस दर्ज जांच में जुटी :वाड्रफनगर पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंपा है. वाड्रफनगर पुलिस केस दर्ज कर इस पूरी घटना की जांंच कर रही है.

रामानुजगंज वन विभाग का जागरूकता कार्यक्रम, वेटलैंड संरक्षण और संवर्धन का दिया संदेश - Balrampur News
रामानुजगंज लरंगसाय कॉलेज की छात्रा ने प्रिंसिपल पर लगाए गंभीर आरोप, एफआईआर दर्ज - balrampur News
रामानुजगंज कॉलेज के प्रिंसिपल की गिरफ्तारी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस कर रही छापेमारी - BALRAMPUR NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details