नई दिल्ली: दिल्ली में सातों लोकसभा सीटों पर चुनावी प्रचार तेज हो गया है. भाजपा उम्मीदवारों ने सभी सीटों पर अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. इसके बाद अब केंद्रीय मंत्री भी दिल्ली की सीटों पर प्रचार को लेकर लागातार बैठकें कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जनता से अपील की है कि इस बार दिल्ली के सभी सातों सांसदों को जिता कर संसद में भेजें. उन्होंने नॉर्थ ईस्ट सीट पर वैश्य समाज की मीटिंग में पुरजोर तरीके से इस बात को रखा कि नॉर्थ ईस्ट सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी के ऊपर बाकी छह सीट का भी दायित्व है.
पीयूष गोयल ने कहा कि मनोज तिवारी के ऊपर सिर्फ नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट जीत का दायित्व नहीं है, बल्कि उनके ऊपर बाकी 6 सीटों को भी जिताने का जिम्मेदारी टिकी है. उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी के ऊपर विशेष दायित्व है. उनको दिल्ली का भार भी संभालना है. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली की सातों सीटों में नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट दिशा देगा और सभी सीटें जीतकर आनी चाहिए. हर व्यक्ति मनोज तिवारी के लिए पूरी मेहनत के साथ काम करते हुए भारी मतों से जिताएंगे.
गौर करने वाली बात यह है नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी अकेले ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनको पार्टी ने यहां से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है. तिवारी लगातार दो बार से इस सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस बार बाकी सभी 6 सीटिंग सांसदों का पार्टी ने टिकट काटकर नए चेहरों पर भरोसा जताया है.