छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में 40 फीसदी पोलिंग बूथ होंगे पिंक, महिलाकर्मी संभालेंगी जिम्मा, 305 थर्ड जेंडर भी करेंगे मतदान - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok sabha Election 2024 रायपुर में लोकसभा चुनाव से पहले जिला निर्वाचन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है.जिसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी है.

Lok sabha Election 2024
रायपुर में 40 फीसदी पोलिंग बूथ होंगे पिंक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 23, 2024, 7:23 PM IST

रायपुर में 40 फीसदी पोलिंग बूथ होंगे पिंक

रायपुर : छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण में 7 मई को रायपुर लोकसभा का चुनाव होना है. रायपुर लोकसभा के चुनाव की तैयारी भी लगभग पूरी कर ली गई है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता ली. 44 अभ्यर्थियों में से 6 अभ्यर्थियों ने 22 अप्रैल को अपना नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद रायपुर लोकसभा में नोटा को मिलाकर 39 प्रत्याशी मैदान में हैं. 22 अप्रैल को 6 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया था. जिसमें विक्रम आडवाणी, जलेबी कुमारी महानंद, साने बाग, पीला राम बंजारे, सेमसन जॉन, दिनेश ध्रुव हैं.सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं.



रायपुर लोकसभा में कैसी है तैयारी :रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा आते हैं. जिसमें बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग और अभनपुर शामिल हैं. लोकसभा क्षेत्र में 2385 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 23 लाख 75 हज़ार 379 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 लाख 86 हज़ार 504 है. महिला मतदाता की संख्या 11 लाख 88 हज़ार 571 है. पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 304 है. 85 आयु वर्ग के 398 मतदाताओं ने घर में वोट डालने की सहमति दी है. 210 दिव्यांग जन भी घर में वोट डालने की सहमति जताई है."


''40 से 42% पिंक मतदान केंद्र होंगे. जिसकी पूरी व्यवस्था महिला मतदान कर्मी संभालेंगे. हर विधानसभा में एक बूथ ऐसा होगा जिसकी जिम्मेदारी दिव्यांग मतदान कर्मी के कंधे पर होगी. कई मतदान केद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है.'' गौरव सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान केंद्रों में होंगी कई सुविधाएं :कलेक्टर के मुताबिक जहां पांच से अधिक मतदान केंद्र एक जगह पर हैं. वहां पर मतदाताओं के लिए वेटिंग रूम बनाए जाएंगे.मतदाताओं के लिए पानी की व्यवस्था भी रहेगी. इसके साथ ही तपती गर्मी को देखते हुए पंखा कूलर जो भी व्यवस्था संभव होगी वो भी की जाएगी. अधिक से अधिक लोग मतदान करें इसके लिए स्कूल और स्कूल के बच्चों के माध्यम से लोगों के घरों तक मतदान की अपील की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने के लिए मोदी ने संभाला मैदान, जांजगीर चांपा, धमतरी और बाबा के गढ़ में दिखाएंगे दम - PM Modi Chhattisgarh visit
पीएम मोदी की जांजगीर और धमतरी में चुनावी सभा, जानिए मिनट टू मिनट शेड्यूल - PM NARENDRA MODI CHHATTISGARH VISIT
दो दिन के तूफानी दौरे पर पीएम मोदी पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, कार्यकर्ताओं को करेंगे रिचार्ज, जीत की भरेंगे हुंकार - PM MODI CHHATTISGARH VISIT

ABOUT THE AUTHOR

...view details