देहरादून: पलटन बाजार में खरीदारी करने आने वाली महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा अब पुख्ता कर दी गई. इसके लिए पलटन बाजार के सीएनआई चौक पर पिंक पुलिस बूथ स्थापित कर दिया गया है. जिसका आज नगर मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी ने विधिवत उद्धघाटन किया. महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें जल्द सहायता प्रदान करने के लिए पिंक पुलिस बूथ में महिला पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, जो सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक डयूटी पर नियुक्त रहेंगी.
पलटन बाजार में जूते खरीदने गई छात्रा से हुई थी छेड़छाड़:बता दे कि हाल में ही देहरादून के पलटन बाजार में स्थित एक जूते की दुकान में छात्रा के छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. जिसके बाद पलटन बाजार के व्यापारियों ने बाजार में आने वाली महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की थी. जिस पर जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने पलटन बाजार का निरीक्षण किया.