पीलीभीत : पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकला तेंदुआ बिलगांव गांव के पास पहुंच गया है. इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. वहीं मानव आबादी में तेंदुआ पहुंचने की खबर से वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. वन का दावा है कि तेंदुआ की पुष्टि होने पर पिंजरा और जाल लगाकर उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
बताया गया कि गुरुवार देर शाम पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से बाहर निकाला एक तेंदुआ शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिलगांव में रास्ते के किनारे एक गन्ने के खेत में बैठा नजर आया. रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर तेंदुए पर पड़ी तो दहशत से हाथ पांव फूल गए. राहगीरों के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हो हल्ला कर तेंदुए को भगाने की प्रयास किया. इसके चलते तेंदुआ गन्ने के खेत के अंदर भाग गया. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी.