पीलीभीत : सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव के तालाब में छात्रा की डेड बॉडी मिलने की घटना का पुलिस ने खुलासा बुधवार को कर दिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस के अनुसार घटना के मुख्य आरोपी ने छात्रा से शादी करने की बात से इनकार कर दिया था. जिससे आहत छात्रा ने सुसाइड कर लिया था.
बताया गया कि सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित वर्ग की छात्रा 11 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. परिवार के लोगों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ किशोरी को भगा ले जाने का मुकदमा पंजीकृत कराया था. पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान 14 अक्टूबर को छात्रा का शव देर शाम गांव के बाहर एक तालाब में पड़ा मिला. जांच के दौरान सामने आया कि लौकहा गांव के रहने वाले धीरेंद्र सक्सेना की मुलाकात छात्रा से हुई थी. इसके बाद धीरेंद्र ने अपने ममेरे भाई योगेश की मदद से छात्रा के पास मोबाइल भिजवाया था. जिससे दोनों के बीच बातचीत होती थी.
जानकारी के मुताबिक पांच महीने पहले छात्रा के पिता ने छात्रा के पास से मोबाइल बरामद किया था. पूछताछ में धीरेंद्र और योगेश का नाम सामने आया था. जिस पर परिजनों ने योगेश के घरवालों से शिकायत की थी और बदनामी के डर से मामला शांत कर दिया गया. इसके बावजूद धीरेंद्र ने आसपास के लोगों की मदद से छात्रा के संपर्क में था.