गया:बिहार के गया में यूपी से आ रही तीर्थयात्रियों से भरी बसबैरियर से टकरा गई. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए. फिलहाल घायल यात्रियों का इलाज बाराचट्टी के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जाता है कि यात्री बस उत्तर प्रदेश के मेरठ से खुलकर देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए निकली है. गया के सूर्य मंडल वाहन जांच चौकी पर बैरियर से टकरा गई.
यूपी की बस बैरियर से टकराई: गया स्थित नेशनल हाईवे 2 पर तीर्थ यात्रियों की बस बाराचट्टी थाना अंतर्गत सूर्य मंडल वाहन जांच चौकी के चेक पोस्ट के बैरियर से टकरा गई. बताया जाता है, कि अचानक बैरियर लगाए जाने से यह घटना हुई. यात्रियों का आरोप है कि एक बार बस को जांच कर लेने के बाद वाहन खुला था. लेकिन चंद दूरी पर रहे दूसरे बैरियर पर पैसे वसूलने की मंशा से तैनात जवानों ने अचानक से बैरियर लगा दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई.
घायल यात्रियों को बाराचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती: घटना की जानकारी के बाद बाराचट्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को यात्रियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. घायल यात्रियों को बाराचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. यात्रियों ने बताया कि वे यूपी से निकले हैं और विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन करते हुए गया को पहुंचे थे.