गोरखपुर : अगर आप कभी मुसीबत में हों तो भगवान राम की तस्वीर वाली एक छोटी सी डिवाइस आपकी रक्षा करेगी. इसे नाम दिया गया है 'होम सेफ डिवाइस' का. गोरखपुर के इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा, गोरखपुर के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की तीन छात्राओं प्रीति रावत, आस्था श्रीवास्तव और साधना ने इसे बनाया है. इस खास डिवाइस की कई खूबियां हैं, आइए जानते हैं, कैसे करती है यह काम.
इनोवेशन सेल के समन्यवक विनित राय के निर्देशन में इन छत्राओं ने एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक तस्वीर बनाई है जो दिन हों या रात, आप के घर, प्रतिष्ठान के साथ आपकी रक्षा करेगी. इस तस्वीर को घर के अंदर हल्की सी रोशनी से भी ऊर्जा मिलती है. जिससे भगवान राम की तस्वीर में लगे सेंसर 24 घंटे एक्टिव रहते हैं. इसके बारे में आस्था श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं जिसमें घर के अंदर अपराधी लूट, मर्डर, चोरी जैसी बड़ी घटना को आसानी सें अंजाम देकर निकल जाते हैं. इसे रोकने के लिये और घर के अंदर लोगों तथा परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने भगवान राम की ऐसी तस्वीर बनाई है, जो मुसीबत में आपकी सुरक्षा करेगी. तस्वीर के माध्यम सें पीड़ित, घर के नजदीक पुलिस चौकी और अपने आस पड़ोस के लोगों को एक इशारे से बता सकते हैं कि अपने घर में वो किसी मुसीबत में हैं.
ऐसे काम करती है यह डिवाइस
आस्था श्रीवास्तव ने बताया कि हमने भगवान श्रीराम की तस्वीर में एक पैनिक जीएसएम चिप लगाई है. इस डिवाइस में एक सिम कार्ड लगाया जाता है. उसके बाद तस्वीर सें हम कई वायरलेस पैनिक बटन अटैच कर सकते हैं. ये बटन छोटे होने के साथ कई प्रकार के हो सकते हैं, जिन्हें जरुरत के अनुसार घर के अंदर, घर के लॉकर या टीवी के रिमोट में भी लगाया जा सकता है. छात्रा साधना साहनी ने बताया कि घर के अंदर किसी भी तरह की हिंसक घटना होने पर घर के अन्दर लगे पैनिक बटन तक पहुंचकर बस बटन को दबाना है. जैसे आप इस बटन को प्रेस करेंगे, नजदीकी पुलिस चौकी के पास आप के मुसीबत में होने की जानकारी पहुंच जायेगी. इसके साथ ही घर की छत पर मदद के लिये अलार्म के साथ एक हेल्प लाइट भी जलने लगेगी. इसकी मदद से आसपास के लोगों को भी जानकारी हो जाती है, जिससे समय रहते मुसीबत में फंसे किसी परिवार को मुसीबत से बचाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इसमें लोग इच्छा अनुसार भी तस्वीर लगा सकते हैं. भगवान राम की तस्वीर को तो उन लोगों ने अपनी इच्छा से शामिल किया है.