पेंड्रा:सवारियों से भरी पिकअप गाड़ी में शार्ट सर्किट से आग लग गई. गाड़ी में आग लगते ही लोगों की चीख पुकार मच गई. जिस वक्त चलती गाड़ी में आग लगी उस वक्त पिकअप वाहन में 25 लोग सवार थे. ड्राइवर ने सूझ बूझ दिखाते हुए तुरंत सड़क किनारे गाड़ी को रोक दिया. गाड़ी रुकते ही उसमें सवार लोग कूद पड़े. गनीमत रही कि आग फैलने से पहले लोग गाड़ी से दूर जा चुके थे. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक गाड़ी के केबिन में आग लगी. गाड़ी के केबिन में जब आग लगी तब केबिन में भी मुसाफिर बैठे थे.
पेण्ड्रा में सवारियों से भरी पिकअप गाड़ी का हुआ मौत से सामना, जानिए कैसे बची 25 लोगों की जिंदगी - Pickup vehicle caught fire - PICKUP VEHICLE CAUGHT FIRE
पेंड्रा में सवारियों को लेकर जा रही पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई. आग लगते ही गाड़ी में सवार लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई. गाड़ी के ड्राइवर ने खतरे को भांपते हुए तुरंत गाड़ी को रोका. गाड़ी में सवार लोगों ने जैसे तैसे कूदकर अपनी जान बचाई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 25, 2024, 9:38 PM IST
पिकअप वाहन में लगी आग: दरअसल पूरा घटना क्रम जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के दुबटिया सिवनी मुख्यमार्ग के सेवरा गांव के पास की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक गाड़ी सवारियों को लेकर जा रही थी. हादसे के वक्त गाड़ी में 24 से 25 लोग सवार थे. चूकि पिकअप वाहन में स्पेस कम होता है उसके बावजूद ड्राइवर ने जरुरत से ज्यादा लोगों को पैसे कमाने के चक्कर में बिठा लिया था. गनीमत ये रही कि सभी लोग सकुशल गाड़ी से बाहर आ गए.
गाड़ी में आग लगते ही मची थी अफरा तफरी:गाड़ी से धुंआ उठते ही आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए. समय रहते लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. हादसे के वक्त कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. ट्रैफिक पुलिस पर हमेशा से ये आरोप लगता रहा है कि वो वाहनों की चेकिंग में ढिलाई बरतती है.