उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा में अस्थि विसर्जित कर लौट रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी, 3 की मौत, 23 लोग घायल - Farrukhabad accident

इटावा के एक गांव से कुछ लोग पिकअप से फर्रुखाबाद में गंगा में अस्थि विसर्जन के लिए आए थे. रविवार की तड़के उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया.

फर्रुखाबाद में घायलों का हाल जानते डीएम और एसपी.
फर्रुखाबाद में घायलों का हाल जानते डीएम और एसपी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 11:21 AM IST

Updated : Jul 21, 2024, 12:04 PM IST

डीएम-एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. (Video Credit; ETV Bharat)

फर्रुखाबाद :पांचाल घाट पर गंगा में अस्थि विसर्जित कर घर लौट रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलट गई. हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में एक साथ इतने लोगों के पहुंचने से अफरातफरी मच गई. डीएम और एसपी ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. बेहतर उपचार के निर्देश दिए.

हादसे में घायल दिलीप चंद्र शाक्य ने बताया कि वह जनपद इटावा के सैफई इलाके के ग्राम भाला सइया के रहने वाले हैं. शनिवार रात को वह पिकअप से गांव के अन्य लोगों के साथ पिता विनोद कुमार की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के लिए पांचाल घाट आए थे. रविवार की तड़के उन्होंने पूजन-अर्चन के साथ अस्थियों को विसर्जित किया.

इसके बाद सभी गंगा स्नान के बाद पिकअप से गांव लौट रहे थे. थाना जहानगंज क्षेत्र में बहौरिकपुर के पास चालक को झपकी आ गई. इससे पिकअप पहले बिजली के पोल से टकराई, इसके बाद पेड़ से टकरा कर पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मचने पर भीड़ जुट गई. थाना जहानगंज पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. यहां रामकली (55) पत्नी जबर सिंह को डॉक्टर ऋषिकांत वर्मा ने मृत घोषित कर दिया. वृद्ध रामादेवी (70) पत्नी जगदीश की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

इसी कड़ी में दूसरे चिकित्सक डॉ. कृष्ण कुमार ने सुशीला देवी (45) पत्नी अवधेश कुमार को मृत घोषित कर दिया. हादसे में अब तक तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है. घटना की जानकारी मिलने सीएमएस व आर्थोपेडिक सर्जन सहित कई चिकित्सक पहुंच गए. जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, एसपी आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम रंजनी कांत, तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय समेत अन्य आला अफसरों ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.

जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बेहतर इलाज करने और सभी घायलों, उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था कराने के निर्देश सीएमएस डॉ. आशिक प्रियदर्शी को दिए. जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी घायल हैं. सभी का बेहतर उपचार सुनिश्चित कराया जा रहा है. झपकी आने से हादसे की आशंका जताई जा रही है.

रायबरेली में कंटेनर ने मारी टक्कर, महिला की मौत, 3 घायल :रायबरेली में शनिवार की देर रात लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. प्रदीप गौड़ अपनी दोस्त वर्षा अवस्थी के साथ कार से रायबरेली शहर गया था. वहां से वापस आते समय कुंदनगंज में लखनऊ प्रयागराज हाईवे के किनारे अंडे की दुकान पर रुक गया. वर्षा कार में ही बैठी रही. प्रदीप नीचे उतरकर अंडा खाने लगा. इस दौरान कंटेनर ने अनियंत्रित होकर कार में जोरदार टक्कर मार दी. कार में फंसी वर्षा ( 26) को बाहर निकाला गया. अस्पताल में उसकी मौत हो गई. हादसे में सलाउद्दीन (28), प्रदीप गौड़ (28) भी घायल हुए हैं. वर्षा मोहनलालगंज की रहने वाली थी. शिवगढ़ रिसॉर्ट में नौकरी करती थी.

यह भी पढ़ें :रोडवेज यात्रियों पर पड़ी मार, यूपी के इस रूट पर 20 रुपये तक बढ़ा बसों का किराया

Last Updated : Jul 21, 2024, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details