छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी सड़क हादसा, मजदूरों से भरी पिकअप को कार ने मारी टक्कर, कई लोग हुए घायल - Dhamtari Road accident - DHAMTARI ROAD ACCIDENT

धमतरी में बुधवार को भयानक सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए. यहां मजदूरों से भरी पिकअप को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज जारी है.

DHAMTARI ROAD ACCIDENT
धमतरी में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 31, 2024, 8:45 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 9:21 PM IST

मजदूरों से भरी पिकअप को कार ने मारी टक्कर (ETV Bharat)

धमतरी:जिले के कुरुद में एनएच-30 पर एक तेज रफ्तार एसयूवी कार और एक पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में पिकअप सवार 30 लोगों में से 4 महिलाएं छिटक कर दूर जा गिरी. सभी घायल महिलाओं को कुरुद अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. दूसरी तरफ कार के एयर बैग खुल जाने से उसमें सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई, जबकि गाड़ी क्षतिग्रस्त जरूर हुई है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जानकारी के मुताबिक ये सभी खेती के काम से जा रहे थे.

ऐसे हुआ हादसा: ये पूरी घटना धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र की है. यहां बुधवार को कुरूद में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन को एक कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे पिकअप वाहन पलट गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में पिकअप वाहन में महिला, पुरूष सहित 30 लोग सवार थे, जिसमें से कई लोग घायल हो गए. घायलों में से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, कार सवार एक महिला को मामूली चोटें आई है. सभी घायलों को इलाज के लिए कुरूद सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.

पिकअप वाहन में करीब 30 लोग सवार थे. ये सभी खेती काम से जा रहे थे. ये सभी रोपा लगाने के लिए कन्हारपुरी गांव जा रहे थे. तभी कुरूद के सांधा चौक के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी. हादसे में कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज कुरूद अस्पताल में चल रहा है. : अरुण साहू, टीआई कुरुद

बता दें कि ये सभी बारना गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी पिकअप सवार कान्हापुरी जा रहे थे. घायलों में तीन की हालत गंभीर है. सभी घायलों का इलाज कुरूद अस्पताल में चल रहा है.

बलरामपुर में तेज रफ्तार ट्रक पुल से नीचे गिरा, ड्राइवर और हेल्पर की मौत - Balrampur road accident
जाजंगीर चांपा में बड़ा सड़क हादसा, तीन लोग घायल
तीन ट्रक धड़ा धड़ आपस में भिड़े, 10 किलोमीटर लगा लंबा जाम, रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे ब्लॉक - National Highway in kawardha
Last Updated : Jul 31, 2024, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details