धमतरी:जिले के कुरुद में एनएच-30 पर एक तेज रफ्तार एसयूवी कार और एक पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में पिकअप सवार 30 लोगों में से 4 महिलाएं छिटक कर दूर जा गिरी. सभी घायल महिलाओं को कुरुद अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. दूसरी तरफ कार के एयर बैग खुल जाने से उसमें सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई, जबकि गाड़ी क्षतिग्रस्त जरूर हुई है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जानकारी के मुताबिक ये सभी खेती के काम से जा रहे थे.
ऐसे हुआ हादसा: ये पूरी घटना धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र की है. यहां बुधवार को कुरूद में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन को एक कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे पिकअप वाहन पलट गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में पिकअप वाहन में महिला, पुरूष सहित 30 लोग सवार थे, जिसमें से कई लोग घायल हो गए. घायलों में से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, कार सवार एक महिला को मामूली चोटें आई है. सभी घायलों को इलाज के लिए कुरूद सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.