उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा की युवती ने अमरोहा पहुंचकर प्रेमी के घर पर किया हंगामा - अमरोहा में युवती का हंगामा

अमरोहा में झोलाछाप ने शादी का झांसा देकर नोएडा की युवती का शारीरिक शोषण (Physical exploitation) किया. इसके बाद फोन बंद कर अपने गांव भाग गया. युवती ने प्रेमी के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 10:49 PM IST

झोलाछाप ने शादी का झांसा देकर बनाए प्रेम सबंध

अमरोहा: डिडौली कोतवाली इलाके में शुक्रवार को एक मुस्लिम युवक घर पहुंचकर युवती ने जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों के हंगामे का कारण पूछने पर युवती ने बताया कि युवक जो कि नोएडा के एक मोहल्ले में झोलाछाप है, उसने शादी का झांसा देकर युवती को पहले अपने प्रेम जाल में फसाया और उसके साथ कई महीने तक शारीरिक संबंध बनाए. वहीं, नोएडा से आकर युवती ने थाना डिडौली कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़े-ट्रेनी दरोगा को हनीट्रैप में फंसाकर 50 लाख रुपये मांग रही युवती, झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

युवती का आरोप है कि उसने जब शादी की बात की तो घर पर किसी परिजन की बीमारी का बहाना बनाकर युवक नोएडा से अपने गांव आया. इसके बाद युवक ने अपना फोन बंद कर दिया. युवती का जब प्रेमी से संपर्क नहीं हुआ तो उसने युवक की तलाश शुरू की. तलाश करते हुए वह प्रेमी के गांव पहुंची. युवती के आने की भनक लगते ही प्रेमी अपने परिजनों के साथ फरार हो गया.

इसके बाद काफी देर तक युवती ने प्रेमी के घर पर हंगामा किया. हंगामा की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवती से पूरी जानकारी ली. इसके बाद युवती ने प्रेमी और उसके परिजनों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार का कहना कि युवक के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है. इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग से बनाए शारीरिक संबंध, वीडियो बनाकर एक साल तक लूटी अस्मत

ABOUT THE AUTHOR

...view details