हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फोगाट खाप की केंद्र सरकार को चेतावनी, बोले- 'डल्लेवाल शहीद हुए तो उग्र होगा आंदोलन' - PHOGAT KHAP WARNS CENTRAL GOVT

सर्वजातीय फोगाट खाप ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि यदि डल्लेवाल शहीद हुए तो आंदोलन और उग्र होगा.

Phogat Khap warns Central Government
Phogat Khap warns Central Government (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 12, 2025, 3:38 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 4:34 PM IST

चरखी दादरी:किसान आंदोलन के चलते किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर है. ऐसे में उनकी हालत नाजुक होती जा रही है. इसलिए सर्वजातीय फोगाट खाप ने केंद्र सरकार को सीधे रूप से चेतावनी दी है कि अगर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल शहीद हो गए, तो खाप पंचायतों के सहयोग से किसान आंदोलन उग्र रुप धारण कर लेगा. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट से अपील है कि केंद्र सरकार के सहयोग से डल्लेवाल का अनशन समाप्त करवाएं और किसानों की मांगों को पूरा करवाएं. साथ ही खाप ने पूर्व विधायक राजदीप फोगाट का सामाजिक बहिष्कार को वापस लेने का निर्णय लेते हुए सभी प्रतिबंधों को हटाने की बात कही.

दो घंटे चली खाप पंचायत: बता दें कि दादरी के स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातीय फोगाट खाप की पंचायत का आयोजन प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में किया गया. करीब दो घंटे चली पंचायत में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान खाप ने पूर्व विधायक राजदीप फोगाट का सामाजिक बहिष्कार का निर्णय वापस लिया. वहीं, खाप ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि केंद्र सरकार के माध्यम से किसान नेता डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाने का अनुरोध किया. खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि खाप ने राजनीतिक रूप से पूर्व विधायक राजदीप फोगाट पर लगे सभी प्रतिबंध हटाते हुए सामाजिक बहिष्कार के फैसले को वापस लिया है.

Phogat Khap warns Central Government (Etv Bharat)

किसान आंदोलन पर कई फैसले: वहीं, किसान आंदोलन को लेकर भी कई फैसले लिए हैं. पूर्व विधायक राजदीप फोगाट ने पंचायत में माफी मांगते हुए खाप के फैसले का स्वागत किया. इस दौरान राजदीप फोगाट की टीस सामने आई. कहा कि खाप द्वारा तीन साल पहले लिये फैसले के कारण राजनीतिक रूप से नुकसान हुआ है. अब पंचायत ने बहिष्कार का फैसला लिया है, उसका वे सम्मान करते हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में किसानों ने फूंका पीएम का पुतला, 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

ये भी पढ़ें:अंबाला में बारिश से लोग प्रसन्न, किसानों के भी खिले चेहरे, घर में तरह-तरह के व्यंजन बनाकर लोगों ने इंजॉय किया मौसम

Last Updated : Jan 12, 2025, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details