करनाल: हरियाणा के करनाल में पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्ग-निर्देश थाना इस्माईलाबाद की टीम ने आरोपी गुरविंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी पंजाब का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है.
विदेश भेजने के नाम पर ठगी: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को युवराज सिंह ने शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता खेती-बाड़ी का काम करता है. सितंबर 2024 से विदेश जाना चाहता था. पीड़ित ने फेसबुक पर विदेश जाने वाला विज्ञापन देखा और उसके बाद अपने पिता के दोस्त परमजीत सिंह से बातचीत की. परमजीत सिंह इस्माईलाबाद में आईलेट्स सेंटर चलाता है. परमजीत सिंह ने गुरविंद्र सिंह से बातचीत की और कनाडा भेजने के लिए 14 लाख रुपये में बात पक्की कर ली.
10 लाख रुपये की धोखाधड़ी: पीड़ित युवराज ने अपना पासपोर्ट और 5 लाख रुपये परमजीत सिंह को दे दिए. बाद में उसकी कनाडा की पीपीआर फर्जी पाई गई. कुछ दिन बाद आरोपियों ने उसकी कनाडा की पीपीआर भेज दी और कहा कि उसका कनाडा का काम हो गया है. जिसके बाद पीड़ित युवराज ने परमजीत को 5 लाख रुपये और दे दिए. बाद में उसकी कनाडा की पीपीआर फर्जी पाई गई.
रिमांड पर आरोपी: जब पीड़ित युवराज ने 10 लाख रुपये व पासपोर्ट मांगा तो आरोपियों ने देने से मना कर दिया. जिसकी शिकायत पर थाना इस्माईलाबाद में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच अधिकारी प्रदीप कुमार व राजेंद्र की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के आरोपी गुरविंद्र को गिरफ्तार किया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में 32 लाख का साइबर फ्रॉड, राजस्थान निवासी आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: ठगी करने वालों पर खाकी का शिकंजा, नूंह में 14 ठग गिरफ्तार