भिवानी: 10 से 12 फरवरी तक आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई एशमिता खेलो इंडिया पेंचक सिलाट लीग नॉर्थ जोन प्रतियोगिता संपन्न हो चुका है. प्रतियोगिता में हरियाणा के 2 खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किया है. भिवानी कोंट रोड स्थित स्थित बीसीएन स्पोर्ट्स अकादमी की खुशी ने सिल्वर मेडल और काव्या ने ब्रांज मेडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है. पहले भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने शानदार खेल प्रदर्शन के बल पर अपनी प्रतिभा दिखा चुकी है. दोनों बेटियों की उपलब्धि से भिवानी के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.
खुशी ने सिल्वर और काव्या ने जीती ब्रांज पदकः दोनों खिलाड़ी कोच दीपक कुमार के नेतृत्व में खेल का अभ्यास करती हैं. कोच दीपक कुमार ने बताया कि एशमिता खेलो इंडिया पेंचक सिलाट लीग नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में बीसीएन स्पोर्ट्स अकादमी की खुशी ने सिल्वर और काव्या ने ब्रॉन्ज पदक जीता है. दोनों खिलाड़ियों ने समाज की अन्य बेटियों को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है. कोच दीपक कुमार ने कहा कि पेंचक सिलाट एक पारंपरिक एशियाई मार्शल आर्ट है, जो कि शारीरिक और मानसिक विकास का साधन है. उन्होंने कहा कि इसकी तकनीक और परंपराएं खिलाडियों को हर पहलू में समृद्ध बनाती हैं.
शारीरिक और मानसिक विकास में मददगार है खेलः उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाती है. इसके अलावा खेलों को अपनाकर बेटियां आज रोजगार के क्षेत्र में भी तरक्की कर रही है. ऐसे में सभी युवाओं विशेषकर बेटियों को पेंचक सिलाट जैसी खेलों का हिस्सा जरूर बनना चाहिए. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी अपनाएं, ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके.