हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में आई फोगाट खाप, मामला नहीं सुलझाने पर सरकार को दी चेतावनी - PHOGAT KHAP FARMER SUPPORT

किसानों की मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन में अब फोगाट खाप भी अपना समर्थन देने मैदान में उतर चुकी है.

Phogat Khap farmer support
Phogat Khap farmer support (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2024, 7:30 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 8:17 PM IST

चरखी दादरी:किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ फिर से सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच किसानों का समर्थन करने के लिए फोगाट खाप भी समर्थन के लिए उतर गई है. जिसके चलते शनिवार को खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में फोगाट खाप ने किसानों का समर्थन किया और सरकार से मामला नहीं सुलझाने पर देशभर की खाप पंचायतों को एकजुट कर बड़ा फैसला लेने की चेतावनी दी है.

बैठक में किसानों के समर्थन का फैसला: बता दें कि फोगाट खाप की कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन शनिवार को दादरी के स्वामी दयाल धाम पर प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान जहां सामाजिक कुरीतियों को लेकर मंथन किया गया. वहीं, किसान आंदोलन को लेकर भी चर्चा की गई. मीटिंग में सर्वसम्मति से फोगाट खाप ने किसान आंदोलन का समर्थन किया.

Phogat Khap farmer support (Etv Bharat)

किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा: खाप प्रधान ने बताया कि पिछले काफी समय से किसान अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण हरियाणा-पंजाब बार्डर पर डटे हुए हैं. सरकार की हठधर्मिता के चलते किसानों ने दिल्ली तक पैदल मार्च कर पहुंचकर सरकार से बात करने की बात भी कही. पैदल मार्च के दौरान सरकार के इशारे पर किसानों पर लाठीचार्ज कर दर्जनों किसानों को घायल करने की निंदा की.

किसानों के पक्ष में बड़ा फैसला लेने की तैयारी: वहीं, नवनियुक्त खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों का मसला सरकार सुलझाना नहीं चाहती है. सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसानों को दिल्ली जाने से नहीं रोके और दिल्ली में बैठकर उनकी मांगों का समाधान करना चाहिए. अगर ऐसा ही रहा तो देशभर के खापों को एकजुट कर किसानों के पक्ष में पंचायत खापें बड़ा फैसला लेने पर मजबूर होंगी.

ये भी पढ़ें:फिर आमने-सामने किसान और पुलिस जवान, शंभू बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, इंटरनेट सेवा ठप

ये भी पढ़ें:दिल्ली कूच के लिए किसानों का न्यू प्लान, अब 8 दिसंबर को जाएंगे दिल्ली, सरकार को दे डाली डेडलाइन

Last Updated : Dec 7, 2024, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details