राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लंबित मांगों को लेकर जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता का किया घेराव - PHED workers Protest at ACE office

राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के बैनर तले गुरुवार को तकनीकी कर्मचारियों ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता का घेराव किया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे एक माह में पूरी नहीं होगी, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

PHED workers Protest in ACE office
पीएचईडी कर्मचारियों ने किया अतिरिक्त मुख्य अभियंता का घेराव (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2024, 5:30 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 6:19 PM IST

डिमांड्स पूरी नहीं होने पर पीएचईडी कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर:डीपीसी सहित अपनी लंबित मांगों को लेकर जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के बैनर तले गुरुवार को अतिरिक्त मुख्य अभियंता का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. तकनीकी कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि एक महीने में मांग पूरी नहीं होती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि रीजन जयपुर के अधीन कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों की डीपीसी नहीं होने, कार्य प्रभारित कर्मचारियों की पदोन्नति के बाद भी वेतन बिलों में पदोन्नति पद नाम नहीं लिखने, पम्प हाउस एवं कर्मचारियों के आवास गृहों की मरम्मत करवाने, वृत्त कार्यालयों में लेखाधिकारी नहीं होने से कर्मचारियों के एसीपी प्रकरण बकाया होने सहित अन्य मांगों को लेकर राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के बैनर तले जयपुर शहर और ग्रामीण जिले के तकनीकी कर्मचारियों ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ें:जलदाय कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, सीएम हाउस की तरफ किया कूच, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की - Protest Over RWSSC

कुलदीप यादव ने बताया कि तकनीकी कर्मचारियों की पिछले 2 वर्षों से डीपीसी नहीं हुई और जिन तकनीकी कर्मचारियों की पदोन्नति हुई उन कर्मचारियों के वेतन बिलों में पदोन्नति नाम अंकित नहीं किया गया. सेवानिवृत्त कर्मचारियों की दो-दो वर्षों से पेंशन प्रकरण लंबित पड़े हैं, जिनके संबंध में अतिरिक्त मुख्य अभियंता को बार-बार ज्ञापन भी दिया जा चुके है. इसके बावजूद भी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे आक्रोशित कर्मचारियों ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता के खिलाफ 2 घंटे तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. अतिरिक्त मुख्य अभियंता के वार्ता के लिए नहीं बुलाने पर कर्मचारी आक्रोशित हो गए.

पढ़ें:पीडब्ल्यूडी में अधिशासी अभियंता के पदों के लिए डीपीसी आयोजित करने पर रोक

आक्रोशित कर्मचारी नारेबाजी करते हुए शर्मा के कार्यालय में घुस गए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी कर घेराव किया. नारेबाजी के बाद अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमिताभ शर्मा ने कर्मचारियों की मांगों के बारे में वार्ता की और तकनीकी कर्मचारियों की डीपीसी, पदोन्नति कर्मचारियों का वेतन बिलों में पद अंकित करवाने सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों को एक माह में समाधान करने का आश्वासन दिया. अतिरिक्त मुख्य अभियंता के आश्वासन के बाद कर्मचारी शांत हुए. कर्मचारियों ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि अगर एक माह में सभी प्रकरण नहीं निपटाए तो संघ उग्र आंदोलन करेगा.

पढ़ें:तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने फिर उठाई ट्रांसफर और डीपीसी की मांग, शिक्षक दिवस के बहिष्कार का ऐलान - Demand for transfer and DPC

यादव ने कहा कि कर्मचारियों में इस बात का रोष है कि विभाग के अफसरों ने खुद की डीपीसी तो करवा ली, लेकिन कर्मचारियों की डीपीसी नहीं हुई है. कर्मचारियों की डीपीसी कब होगी पता नहीं. प्रदर्शन के दौरान महामंत्री मोहनलाल शर्मा, प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह शेखावत, शहर अध्यक्ष सहीदउद्दीन, महामंत्री बनवारी लाल सैनी, कोषाध्यक्ष प्रभु सिंह रावत, मीडिया प्रभारी विजय सिंह, जयसिंह मीणा सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Aug 29, 2024, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details