जयपुर:डीपीसी सहित अपनी लंबित मांगों को लेकर जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के बैनर तले गुरुवार को अतिरिक्त मुख्य अभियंता का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. तकनीकी कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि एक महीने में मांग पूरी नहीं होती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि रीजन जयपुर के अधीन कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों की डीपीसी नहीं होने, कार्य प्रभारित कर्मचारियों की पदोन्नति के बाद भी वेतन बिलों में पदोन्नति पद नाम नहीं लिखने, पम्प हाउस एवं कर्मचारियों के आवास गृहों की मरम्मत करवाने, वृत्त कार्यालयों में लेखाधिकारी नहीं होने से कर्मचारियों के एसीपी प्रकरण बकाया होने सहित अन्य मांगों को लेकर राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के बैनर तले जयपुर शहर और ग्रामीण जिले के तकनीकी कर्मचारियों ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.
कुलदीप यादव ने बताया कि तकनीकी कर्मचारियों की पिछले 2 वर्षों से डीपीसी नहीं हुई और जिन तकनीकी कर्मचारियों की पदोन्नति हुई उन कर्मचारियों के वेतन बिलों में पदोन्नति नाम अंकित नहीं किया गया. सेवानिवृत्त कर्मचारियों की दो-दो वर्षों से पेंशन प्रकरण लंबित पड़े हैं, जिनके संबंध में अतिरिक्त मुख्य अभियंता को बार-बार ज्ञापन भी दिया जा चुके है. इसके बावजूद भी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे आक्रोशित कर्मचारियों ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता के खिलाफ 2 घंटे तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. अतिरिक्त मुख्य अभियंता के वार्ता के लिए नहीं बुलाने पर कर्मचारी आक्रोशित हो गए.