राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिश्वत लेते पकड़े गए SE के पास 4 करोड़ की संपत्ति, रिश्वत में ली गई 1 लाख की राशि भी मिली घर पर - RS 4 CRORE PROPERTY WITH SE

रिश्वत के मामले में पकड़े गए एसई के पास 4 करोड़ की संपत्ति भी है. यह खुलासा एसीबी के तलाशी अभियान में हुआ है.

Search operation by ACB
एसई के पास 4 करोड़ की संपत्ति (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

कोटा: डूंगरपुर एसीबी ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर अनिल कछवाहा को करोड़ों रुपए के बिल पास करने की एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसके बाद उनके कोटा निवास पर एसीबी कोटा की टीम ने तलाशी ली. इस दौरान 4 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ.

रिश्वत आरोपी के पास निकली करोड़ों की संपत्ति (ETV Bharat Kota)

एसीबी की टीम मंगलवार रात को महावीर नगर तृतीय स्थित उनके निवास पर गई. यह तलाशी मंगलवार रहता देर रात 8 शुरू हुई थी जो बुधवार सुबह 8 बजे तक जारी थी. कोटा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि उनके हाउस सर्च में 4 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है. इस संबंध में ऐसी भी पूरी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेज रही है. इसके अलावा बैंक खाते और लॉकर जांच अभी बाकी है. इसके साथ ही घर में 9.22 लाख रुपए नगद मिले हैं. इनमें डूंगरपुर के परिवादी से ली रिश्वत के 1 लाख रुपए भी शामिल हैं.

पढ़ें:जल जीवन मिशन : जलदाय विभाग का अधीक्षण अभियंता 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार - ACB ACTION

एएसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि डूंगरपुर एसीबी की ट्रैप के बाद कोटा की टीम उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तलाशी लेने के लिए गई थी, तब दो स्वतंत्र गवाह भी थे. उनके सामने 12 घंटे तक तलाशी ली गई. अनिल कछवाह उनकी पत्नी और मां के नाम 20 से ज्यादा बैंक खाते मिले हैं. इन बैंक खातों में अंतिम जमा फिलहाल 88 लाख रुपए, पासबुक के आधार पर है. इसके अलावा इन बैंक खातों से जुड़े लॉकर और शेष राशि के संबंध में बैंकों से ही पड़ताल की जाएगी.

पढ़ें:नगर निगम हेरिटेज का पशु चिकित्सक 20 हजार की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार - ACB ACTION

दूसरी तरफ उनके घर पर 1.87 करोड़ रुपए की फिक्स डिपाजिट मिली है. यह अधिकांश कोऑपरेटिव बैंक में कार्रवाई हुई है. साथ ही दो भूखंड के कागजात मिले हैं. इनमें एक राजीव गांधी स्पेशल और दूसरा श्रीनाथपुरम में है. जिनकी खरीद की राशि 1.16 करोड़ के आसपास है. घर में विशेष ज्वेलरी नहीं मिली है, लेकिन बैंक लॉकर की तलाशी में आगे की जानकारी मिल सकती है. फिलहाल इन सभी बैंक खातों और लॉकर को सीज करवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details