नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में पीएचडी की छात्रा ने डीन पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्रा ने कहा कि डीन ने अपने पद का गलत उपयोग करते हुए उसके साथ यौन उत्पीड़न किया. जब विरोध किया तो करियर को बर्बाद करने की धमकी दी गई. पीड़ित छात्रा की बहन ने थाना ईकोटेक वन पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, पीड़ित छात्रा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में पीएचडी की पढ़ाई कर रही है. पीड़िता की बहन ने जीबीयू डीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह काफी दिन से अपने पद की आड़ में उसकी बहन का यौन उत्पीड़न कर रहा है. शिकायत में ये भी बताया कि बीते दिनों जापान में होने वाले सम्मेलन में पीड़िता को शामिल होना था, लेकिन डीन ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उस पर जबरन यौन शोषण का दबाव बनाया. जब पीड़िता ने इनकार कर दिया तो उसे सम्मेलन में शामिल नहीं होने दिया गया.