लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. सत्र 2023-24 के लिए लिखित परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. 41 विषयों की कुल 974 सीटों पर होने वाले एग्जाम में कुल 7200 अभ्यार्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी दी.
दो पालियों में प्रवेश परीक्षा :विश्वविद्यालय के प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी के दोनों कैंपस को केंद्र बनाया गया है.पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.
18 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी : पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के लिए 10 फरवरी तक आवेदन मांगे गए थे. इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 18 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.