उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में 24 और 25 फरवरी को आयोजित होगी PHD प्रवेश परीक्षा

लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा (PHD Entrance Exam) का शेड्यूल जारी कर दिया है. 24 और 25 फरवरी को दो पालियों में पेपर होगा.

ोो
ोो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 7:52 PM IST

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. सत्र 2023-24 के लिए लिखित परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. 41 विषयों की कुल 974 सीटों पर होने वाले एग्जाम में कुल 7200 अभ्यार्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी दी.

पीएचडी प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल

दो पालियों में प्रवेश परीक्षा :विश्वविद्यालय के प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी के दोनों कैंपस को केंद्र बनाया गया है.पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.

18 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी : पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के लिए 10 फरवरी तक आवेदन मांगे गए थे. इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 18 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

अभ्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर :पीएचडी परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर (0522-4150500) भी जारी किया गया है. इस पर अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सूचना प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें लखनऊ में शिक्षक अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास, पुलिस बल तैनात

ये भी पढ़ें यूपी के कक्षा तीन से आठ तक के सरकारी स्कूल में अब एक जैसे ही पेपर होंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details