बेरीनाग:पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में एक दशक पहले एक मात्र सिविल इंजीनियरिंग ट्रेड के खुला राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लगातार सुदृढ़ हो रहा है. आज इस पॉलिटेक्निक कॉलेज में फार्मेसी डिप्लोमा भी शुरू हो गया है. जिसमें प्रवेश को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके अलावा कंप्यूटर विज्ञान का ट्रेड भी शुरू हो गया है. ऐसे में अब छात्रों को फार्मेसी और कम्प्यूटर विज्ञान के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है.
बता दें कि तत्कालीन विधायक नारायण राम आर्या ने राजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग के भवन में अस्थाई रूप से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बेरीनाग की शुरुआत की थी. जिसमें सिविल इंजीनियरिंग ट्रेड ही था. शुरुआती समय में 30 सीटें भरी. इतना ही नहीं प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया, लेकिन कुछ समय के बाद यहां पर शिक्षकों की कमी समेत अन्य कई परेशानी होने के कारण यहां के बच्चों को कुछ समय के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज गणाई गंगोली भी जाना पड़ा.
एक दशक में एक ट्रेड के अलावा अन्य ट्रेड नहीं होने से यहां छात्रों ने प्रवेश लेना भी बंद कर दिया. पिछले कुछ सालों में तो 10 से कम सीटें भरी. देवीनगर के पास करोड़ों की लागत से पॉलिटेक्निक कॉलेज का भवन भी बनकर तैयार हो गया, लेकिन समय-समय पर नए ट्रेड खोलने की मांग उठती रही. पहले कॉलेज में कई मानक पूरे नहीं होने पर यह बंद होने की सूची में भी शामिल हुआ. जिसका स्थानीय अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया. जिस पर कॉलेज को बंद न करने की बात कही गई.
वहीं, दो साल पहले फकीर राम टम्टा ने विधायक बनने के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज को अपनी प्राथमिकता में रखा. साथ ही यहां पर नए ट्रेड खोलने की बात भी कही. इसी के तहत पिछले साल सीएम पुष्कर धामी ने विधायक टम्टा से विधानसभा में 10 मुख्य कार्यों की सूची मांगी थी. जिसमें विधायक फकीर राम टम्टा ने प्रथम मांग बेरीनाग पॉलिटेक्निक कॉलेज को हाईटेक कर रोजगार परक नए ट्रेड खोलने की मांग रखी.