उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दल ने पूरा किया गोमुख तपोवन ट्रैक, योगाभ्यास कर मनाई खुशी - Gaumukh Tapovan Trek - GAUMUKH TAPOVAN TREK

Gaumukh Tapovan Trek, Petroleum University Team, पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दल ने गोमुख तपोवन ट्रैक कंपलीट कर लिया है. इस दौरान दल ने इस ट्रैक पर आने वाले यात्रियों को सफाई अभियान के प्रति जागरूक भी किया. साथ ही दल ने सभी सदस्यों के साथ योगाभ्यास किया.

Etv Bharat
पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दल ने पूरा किया गोमुख तपोवन ट्रैक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 28, 2024, 5:15 PM IST

उत्तरकाशी: देहरादून स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के 21 सदस्यीय दल ने गोमुख-तपोवन ट्रैक को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है. इस दौरान दल के सदस्यों ने ट्रैक रूट पर सफाई अभियान चलाते हुए कचरा भी एकत्रित किया. जहां उन्होंने गोमुख आने वाले तीर्थयात्रियों को सफाई अभियान के प्रति जागरूक भी किया. दल में यूनिवर्सिटी के कुलपति राम शर्मा भी मौजूद रहे.

योगाभ्यास करता दल (GAUMUKH TAPOVAN TREK)

बीते 22 जून को दल स्थानीय ट्रैकिंग एजेंसी हिमालयन हाइकर्स के माध्यम से गंगोत्री से गोमुख-तपोवन ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए रवाना हुआ था. जिसने बीते 25 जून को यह ट्रैक सफलता पूर्वक पूरा किया. दल में शामिल यूनिवर्सिटी के कुलपति राम शर्मा ने कहा 22 किमी पैदल ट्रैक में विवि के शिक्षक व स्टाफ के बीच बेहतर समन्वय के लिए यह साहसिक गतिविधि आयोजित की गई. दल के सभी लोगों के लिए यह ट्रैकिंग साहसिक व आध्यात्म से भरी रही. जिसमें गोमुख, तपो भूमि तपोवन आदि के बारे में भी जानकारी मिली है. इसके साथ दल के सभी सदस्यों ने योग अभ्यास भी किया.

योगाभ्यास करता दल (GAUMUKH TAPOVAN TREK)

हिमालयन हाइकर्स के चैन सिंह ने बताया गंगोत्री से चीड़बासा, चीड़बासा से भोजवासा, भोजवासा से ट्रॉली के जरिए गोमुख होते हुए तपोवन पहुंचे. तपोवन से दल ने मेरु पर्वत के साथ भागीरथी चोटियाें का दीदार किया गया. दल के सभी सदस्यों ने जगह-जगह सफाई अभियान कर ट्रैक पर आने वाले लोगों को जागरूक किया, ताकि हिमालय स्वच्छ व साफ रहे. उन्होंने कहा इससे पहले भी वह इस ट्रैक पर कई दलों को लाए हैं. उन्होंने कहा आज कल मौसम अनुकुल है. जिससे यहां ट्रैक सफलता पूर्ण हुआ. दल में अंकुर, लोकेंद्र, शिखा, शिवानी, मोनिका, निलांजना बलविंदर कौर आदि शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details