अल्मोड़ा: हल्द्वानी से मुनस्यारी जा रहा एक डीजल पेट्रोल टैंकर अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर बाड़ेछीना के पास सड़क से नीचे गिर गया. टैंकर में तकनीकी खराबी इसका कारण बताया जा रहा है. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में टैंकर चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद पीएचसी केंद्र के सरकारी आवास में रहने वाले कर्मचारियों को दूसरे भवन में शिफ्ट कराया गया.
अल्मोड़ा में पेट्रोलियम पदार्थ ले जा रहा टैंकर पलटा, खाली कराए गया सरकारी आवास - TANKER ACCIDENT IN ALMORA
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर बाड़ेछीना के समीप पेट्रोलियम पदार्थ ले जा रहा टैंकर हादसे का शिकार हो गया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 4, 2025, 2:08 PM IST
जानकारी के अनुसार डीजल और पेट्रोल से भरा टैंकर रात्र में मुनस्यारी की ओर जा रहा था. बाड़ेछीना के पास टैंकर अनियंत्रित हो सड़क से नीचे गिर गया. टैंकर का पट्टा टूटने से यह हादसा होना बताया जा रहा है. जिस स्थान पर टैंकर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वहीं पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों के सरकारी आवास भी हैं. गनीमत रही कि टैंकर सड़क से पलटने के बाद चीड़ के पेड़ से रुक गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया. लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
जिसके बाद एसडीआरएफ, पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपदा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. तुरंत कार्रवाई कर आसपास रह रहे लोगों को वहां से हटाया गया. मौके पर पहुंचे अल्मोड़ा फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर यूनिट व एसडीआरएफ टीम के साथ वह तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि टैंकर में सवार बाजपुर, कुंडेश्वरी काशीपुर निवासी टैंकर चालक शमशेर सिंह व परिचालक गुरसहज सिंह दोनों सुरक्षित हैं. वहीं पीएचसी केंद्र के सरकारी आवास में रहने वाले कर्मचारियों को दूसरे भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से टैंकर को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें-पुल की रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल