लखनऊ : राजधानी में अब यदि आप बिना हेलमेट पहने पेट्रोल भरवाने जाएंगे तो आपको बैरंग वापस भेज दिया जाएगा. इस बाबत जिलाधिकारी लखनऊ ने सभी पेट्रोल पंप प्रबंधकों को आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार नो हेलमेट नो फ्यूल के तर्ज पर ही पेट्रोल की बिक्री की जाएगी. इसकी निगरानी जिला पूर्ति अधिकारी करेंगे.
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को हुई थी. इस बैठक में परिवहन विभाग के अफसरों के साथ नो हेलमेट नो फ्यूल पर चर्चा हुई थी. जिसके बाद बुधवार को इसको लेकर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी किया है. डीएम सूर्यपाल गंगवार के आदेश में पेट्रोल पंप प्रबंधकों को बिना हेलमेट पहने किसी भी दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल नहीं देने की हिदायत दी गई है.
यदि बिना हेलमेट के चालक पेट्रोल भरने को लेकर कोई जबरदस्ती करते हैं तो इसकी शिकायत पंप संचालक पुलिस से करेगा. आदेश के अनुसार जिलापूर्ति अधिकारी की इस नियम की निगरानी करेंगे.