दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Petrol Diesel Price: आज से दो रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें दिल्ली-एनसीआर में नई कीमतें - Petrol diesel rates reduced

Petrol Diesel Rate: 22 महीनों बाद पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपये घट गए हैं. जिसके बाद आम लोगों ने राहत की सांस ली है. मई 2022 के बाद से अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ये बदलाव देखा गया है. इससे पहले सीएनजी की कीमत में कटौती की जा चुकी है.

Petrol diesel rates reduced
Petrol diesel rates reduced

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 15, 2024, 1:06 PM IST

नई दिल्ली: आम चुनावों से पहले आम आदमी के लिए राहत की ख़बर है. करीब 22 महीनों के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम दो रुपये कम हो गए हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें मई 2022 से नहीं बदली हैं. इससे पहले सीएनजी की कीमत में कटौती की जा चुकी है.

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर होगी, जो अब तक 96.72 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं डीजल 87.62 रुपये में मिलेगा, जो अभी 89.62 रुपये प्रति लीटर है. गुरुग्राम में डीजल 88.42 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 95.57 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा. नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.58 रुपये प्रति लीटर से 94.66 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर हो गई है. गाजियाबद मे पेट्रेल की कीमत पहले 96.58 रुपये लीटर थी जो अब 94. 65 रुपये हो गई है. वहीं डीजल 90.80 रुपये से घटकर 87.75 रुपये हो गई है.

पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली 94.72 रुपये 87.62 रुपये
गुरुग्राम 95.57 रुपये 88.42 रुपये
नोएडा 94.66 रुपये 87.75 रुपये
गाजियाबाद 94. 65 रुपये 87.75 रुपये

मंत्रालय ने यह भी कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी से उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा मिलेगा और डीजल से चलने वाले 58 लाख से अधिक भारी माल वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों की परिचालन लागत कम हो जाएगी.

इस उपाय से नागरिकों को लाभ होगा, पर्यटन और यात्रा उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, मुद्रास्फीति पर नियंत्रण होगा, उपभोक्ता विश्वास और खर्च में वृद्धि होगी, परिवहन पर निर्भर व्यवसायों के लिए खर्च कम होंगे, लॉजिस्टिक्स, विनिर्माण और खुदरा क्षेत्रों के लिए लाभप्रदता बढ़ेगी.

इसमें कहा गया है कि ट्रैक्टर संचालन और पंप सेट पर किसानों का खर्च कम हो गया है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस कदम की सराहना की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा. उन्होंने हिंदी कवि रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता का हवाला देते हुए कहा कि ये प्रधानमंत्री मोदी की उनके परिवार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है. उन्होंने भारत में ईंधन की कीमतों की तुलना यूरोप के कई अन्य देशों से भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details