नई दिल्ली: आम चुनावों से पहले आम आदमी के लिए राहत की ख़बर है. करीब 22 महीनों के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम दो रुपये कम हो गए हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें मई 2022 से नहीं बदली हैं. इससे पहले सीएनजी की कीमत में कटौती की जा चुकी है.
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर होगी, जो अब तक 96.72 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं डीजल 87.62 रुपये में मिलेगा, जो अभी 89.62 रुपये प्रति लीटर है. गुरुग्राम में डीजल 88.42 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 95.57 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा. नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.58 रुपये प्रति लीटर से 94.66 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर हो गई है. गाजियाबद मे पेट्रेल की कीमत पहले 96.58 रुपये लीटर थी जो अब 94. 65 रुपये हो गई है. वहीं डीजल 90.80 रुपये से घटकर 87.75 रुपये हो गई है.
पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें
शहर | पेट्रोल | डीजल |
---|---|---|
दिल्ली | 94.72 रुपये | 87.62 रुपये |
गुरुग्राम | 95.57 रुपये | 88.42 रुपये |
नोएडा | 94.66 रुपये | 87.75 रुपये |
गाजियाबाद | 94. 65 रुपये | 87.75 रुपये |