मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में खुलेआम हो रही पेट्रोल-डीजल की तस्करी, तस्करों की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा - PETROL DIESEL SMUGGLING JABALPUR

शहपुरा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और एलपीजी के बड़े डिपो, जहां से हो रही ईंधन की तस्करी. पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन.

Petrol and diesel smuggling is happening openly in Jabalpur
जबलपुर में खुलेआम हो रही पेट्रोल-डीजल की तस्करी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 6:09 PM IST

Updated : Nov 12, 2024, 6:52 PM IST

जबलपुर: जबलपुर के शहपुरा में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के डिपो के टैंकरों से खुलेआम ईंधन की तस्करी हो रही है. और गंभीर बात यह है कि इन ज्वलनशील पदार्थों की चोरी के दौरान तस्कर धूम्रपान भी करते हैं. ऐसी स्थिति में उनकी लापरवाही से यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में उन्हें अभी जानकारी मिली है, वह जल्द ही इसको लेकर कार्रवाई करेंगे.

शहपुरा मेंएलपीजी, पेट्रोल और डीजल के बड़े डिपो

जबलपुर के शहपुरा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और एलपीजी के बड़े डिपो हैं. इन डिपो तक रेलवे के कंटेनरों के माध्यम से पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की सप्लाई होती है. जबलपुर संभाग में इन्हीं डिपो के माध्यम से पेट्रोल डीजल और एलपीजी आम उपभोक्ता और पेट्रोल पंपों तक पहुंचाया जाता है. इन तीनों डिपो पर हर समय लाखों लीटर ईंधन जमा रहता है इसलिए यह पूरा इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है. और यहां इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि कहीं पर भी कोई चिंगारी ना भड़के.

जबलपुर में खुलेआम हो रही पेट्रोल-डीजल की चोरी (Etv Bharat)

खुलेआम होती है तस्करी, टैंकर पर बैठकर बीड़ी सिगरेट पीते हैं तस्कर

इन्हीं डिपो के ठीक सामने टैंकरों से दिन दहाड़े पेट्रोल-डीजल चोरी की जाती है. भीतर से पेट्रोल- डीजल भर टैंकर डिपो से बाहर निकलते हैं. तस्करों का गिरोह इन टैंकरों में पाइप डालकर डीजल-पेट्रोल की चोरी करता है. हर रोज करीब 100 से ज्यादा टैंकरों से इसी तरह तेल निकाला जाता है. खतरनाक बात ये है कि तेल निकालने वाले तस्करी के दौरान ही बीड़ी सिगरेट भी पीते हैं. ऐसी स्थिति में यदि किसी एक टैंकर में आग लग गई तो वहां लाखों लीटर ईंधन में आग लगने की वजह से वहां बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती है.

ईंधन चोरी का एक वीडियो सामने आया है जिसे जबलपुर पुलिस को सौंपा गया है

डीजल के तस्कर न केवल टैंकर से बल्कि रेलवे के कंटेनरों से भी पेट्रोल-डीजल निकालते हैं. और यह काम रेल पटरी के पास पूरी रात चलता है. इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसे जबलपुर पुलिस को सौंपा गया है. स्थानीय लोगों ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं जबलपुर के पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने कहा, 'यह मामला अभी संज्ञान में आया है. जांच के बाद इस संबंध में कार्रवाई करेंगे.'

जबलपुर में इसके पहले भी पेट्रोल डीजल की तस्करी का मामला कई बार सामने आ चुका है बल्कि डिपो के ठीक सामने एक बार तस्करी करके ले हुए पेट्रोल में आग लग जाने की वजह से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी यदि इस मामले में कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो इन पेट्रोल डीजल तस्करो की वजह से न केवल डिपो खतरे में आ जाएगा बल्कि दुर्घटना की वजह से हजारों लोगों की जान भी जा सकती है.

Last Updated : Nov 12, 2024, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details