प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की टीजीटी 2013 भर्ती का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. अभ्यर्थियों ने इसे लेकर याचिका दाखिल की है. कोर्ट ने इस याचिका को राजीव कुमार व 12 अन्य बनाम राज्य और 13 अन्य से संबद्ध करते हुए छह सप्ताह बाद सुनवाई का आदेश दिया है. साथ ही पक्षों को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने पंकज कुमार और चार अन्य की याचिका पर सुनवाई की.
अलीगढ़ निवासी पंकज कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की टीजीटी 2013 की 2015 में परीक्षा हुई. 2016 साक्षात्कार हुआ और वर्ष 2017 में सभी विषयों के विज्ञापित पदों को घटाते हुए अंतिम परिणाम घोषित किया गया. विज्ञापित पदों को घटाने के विरोध में अभ्यर्थियों ने 2018 याचिका दाखिल की. अभ्यार्थियों के पक्ष में फैसला आया. कोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी विषयों के विज्ञापित पदों पर अंतिम चयन सूची जारी करें और विद्यालय आवंटित करें.