दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में पालतू कुत्ते ने बच्चे को नोचा, मां ने बच्चे को कुत्ते के जबड़े से खींचकर बचाई जान - Pet Dog Attacks 2 Year Old In Delhi

Delhi Dog Attack: दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में दो साल के बच्चे को पालतू कुत्तों ने उसकी मां की गोद से झपटकर काट लिया. पुलिस ने शिकायत पर कुत्तों की मालकिन और उनके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 24, 2024, 7:25 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला शाहदरा जिला का है. जहां फर्श बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वास नगर इलाके में 2 साल के बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया. घटना के दौरान बच्चे को गोद में लेकर उसकी मां घर जा रही थी. तभी पड़ोसी के दो कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में बच्चे और उसकी मां जख्मी हो गए. ये पूरी वारदात पास के एक मकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

बाजार थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार को सोशल मीडिया पर एक बच्चे पर कुत्ते द्वारा हमले की घटना के संबंध में एक वीडियो मिला था. मामले की जांच करने पर पाया गया कि घटना विश्वास नगर के गली नंबर 4 की है. सोमवार शाम लगभग 07:30 बजे पीड़िता अपने बेटे के साथ मंदिर से घर लौट रही थी, तभी पड़ोसी महिला ने घर का दरवाजा खोला और उसके दो कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया. पीड़ित परिवार कि शिकायत पर पड़ोसी महिला और उनके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे कि कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-Dog Havoc In Delhi: कुत्ता के काटने पर मालिक को हो सकती है छह माह की सजा, जानें नियम

गौरतलब है कि राजधानी में पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. पिछले एक साल में दिल्ली में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. 2023 के नवंबर में विकासपुरी में बुजुर्ग महिला व एक छोटी बच्ची को कुत्ते ने काट लिया था. वहीं, अप्रैल 2023 में दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक अमेरिकी बुली डॉग ने एक 17 वर्षीय लड़की को काट लिया था. पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया था. राजधानी दिल्ली में 2021 के आंकड़ों के अनुसार एक साल में 32 हजार लोगों को कुत्तों ने काटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details