नई दिल्ली:दिल्ली में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला शाहदरा जिला का है. जहां फर्श बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वास नगर इलाके में 2 साल के बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया. घटना के दौरान बच्चे को गोद में लेकर उसकी मां घर जा रही थी. तभी पड़ोसी के दो कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में बच्चे और उसकी मां जख्मी हो गए. ये पूरी वारदात पास के एक मकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
बाजार थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार को सोशल मीडिया पर एक बच्चे पर कुत्ते द्वारा हमले की घटना के संबंध में एक वीडियो मिला था. मामले की जांच करने पर पाया गया कि घटना विश्वास नगर के गली नंबर 4 की है. सोमवार शाम लगभग 07:30 बजे पीड़िता अपने बेटे के साथ मंदिर से घर लौट रही थी, तभी पड़ोसी महिला ने घर का दरवाजा खोला और उसके दो कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया. पीड़ित परिवार कि शिकायत पर पड़ोसी महिला और उनके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे कि कार्रवाई शुरू कर दी है.