नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों मैं मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. बीते कई दिनों से लगातार गर्मी के बाद अब बारिश की संभावना जताई गई है. सोमवार सुबह दिल्ली का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इससे पहले रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं मंगलवार को 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलने की संभावना जताई गई है, जिसके कारण तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है. वहीं 19 और 20 फरवरी को बारिश होने की संभावना जताई गई है.
19 फरवरी तारीख को देर रात हल्की बारिश होने के चलते अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं 20 फरवरी तो 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. साथ ही सुबह में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह 6:30 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 250 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 181, गुरुग्राम में 256, गाजियाबाद में 154, ग्रेटर नोएडा में 162 और नोएडा में एक्यूआई 170 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में 307, बवाना में 311, नरेला में 305, नेहरू नगर में 303, रोहिणी में 301, पूसा में 219, शादीपुर में 200, पंजाबी बाग में 274, नॉर्थ कैंपस डीयू में 225, मुंडका में 307, वजीरपुर में 287, आईजीआई एयरपोर्ट क्षेत्र में 223, एनएसआईटी द्वारका में 237, अशोक विहार में 285, चांदनी चौक में 239 और आरके पुरम में एक्यूआई 262 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- NHRC ने दिल्ली में इस सर्दी के मौसम में 56 दिन में 474 बेघर व्यक्तियों की मौत का स्वतः संज्ञान लिया