कांकेर: इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना पखांजूर से सामने आई है. पुलिस में दर्ज हुई शिकायत के मुताबिक पीड़ित महिला का वीडियो युवक बना रहा था. महिला को जैसे ही इस बात की भनक लगी वो युवक से बचने के लिए रात के अंधेरे में दौड़ने लगी. आरोपी युवक ने महिला का पीछा किया और उसे डराने धमकाने की कोशिश करने लगा. महिला ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. बाद में पीड़ित महिला ने आरोपी की शिकायत पखांजूर थाने में जाकर पुलिस से की. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को दबोच लिया. पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार: पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपी ने महिला का वीडियो बनाने के बाद उसे शेयर कर दिया. वीडियो के शेयर किए जाने की जानकारी जब महिला को लगी तो उसने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपी युवक भी उसी गांव का ही रहने वाला है जहां पीड़ित महिला रहती है.