छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में महिला का वीडियो बनाने और धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार - PERSON WHO MADE VIDEO WAS CAUGHT

पखांजूर पुलिस ने चोरी छुपे वीडियो बनाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.

PERSON WHO MADE VIDEO WAS CAUGHT
वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 12, 2024, 3:59 PM IST

कांकेर: इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना पखांजूर से सामने आई है. पुलिस में दर्ज हुई शिकायत के मुताबिक पीड़ित महिला का वीडियो युवक बना रहा था. महिला को जैसे ही इस बात की भनक लगी वो युवक से बचने के लिए रात के अंधेरे में दौड़ने लगी. आरोपी युवक ने महिला का पीछा किया और उसे डराने धमकाने की कोशिश करने लगा. महिला ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. बाद में पीड़ित महिला ने आरोपी की शिकायत पखांजूर थाने में जाकर पुलिस से की. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को दबोच लिया. पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार: पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपी ने महिला का वीडियो बनाने के बाद उसे शेयर कर दिया. वीडियो के शेयर किए जाने की जानकारी जब महिला को लगी तो उसने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपी युवक भी उसी गांव का ही रहने वाला है जहां पीड़ित महिला रहती है.

पीड़िता ने थाने में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है. महिला का वीडियो बनाकर उसे शेयर कर दिया. आरोपी युवक महिला के साथ गलत काम करने की कोशिश में था. महिला किसी तरह से बचकर वहां से निकली. घटना के बाद से महिला मानसिक तनाव में रही बाद में उसने पुलिस से शिकायत की. हमने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. :प्रशांत शुक्ला, एडिशनल एसपी, कांकेर

पखांजूर पुलिस कर रही जांच: पखांजूर पुलिस अब जेल भेजे गए बदमाश के बारे में पूरी तहकीकात कर रही है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक का कोई आपराधिक रिकार्ड तो पहले से नहीं है.

शादीशुदा युवक पर शारीरिक शोषण के आरोप, दो युवतियों के हंगामे का वीडियो वायरल
निगम दफ्तर में दारू पार्टी का वीडियो वायरल, अफसर हुए सस्पेंड
नोटों की गड्डी के साथ युवक का वीडियो वायरल, कांग्रेस का गंभीर आरोप, सीएम ने कहा- कराई जा रही जांच
ऑर्केस्ट्रा बंद करवाने पहुंचे थे एएसआई, डांस गर्ल के साथ लगाए जमकर ठुमके, एसपी ने कर दिया सस्पेंड - JANJGIR CHAMPA ASI DANCE

ABOUT THE AUTHOR

...view details