दुमका:संथाल हूल का नेतृत्व करने वाले अमर शहीद परिवार के वंशज और मुख्यमंत्री सह बरहेट प्रत्याशी हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू की हत्या करने वाले को पचास लाख रुपए देने से जुड़े विवादित पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम साहुल हांसदा है और वह दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदडीह का रहने वाला है.
आवश्यक कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस साउल हांसदा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करने में जुट गयी है. साहुल हांसदा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने पुरानी मोटरसाइकिल की खरीद-बिक्री करने के लिए एक वाट्सएप ग्रुप बना रखा है, जिसका नाम उसने सेल्स एंड सर्विस दिया है. उसके इसी ग्रुप में पाकुड़ के उसके मित्र किसराज ने मंडल मुर्मू के भाजपा में जाने की एक खबर की कटिंग पोस्ट की गयी थी. जिसमें उसने प्रतिक्रिया जताते हुए यह विवादित पोस्ट किया था.
पुलिस पकड़ में आए साहुल हांसदा ने बताया कि मंडल मुर्मू बरहेट से हेमंत सोरेन के प्रस्तावक थे, उनके भाजपा में जाने कि इस खबर को देख उसने तैश में आकर लिख दिया था कि उसका सिर काटने वाले को 50 लाख देकर सम्मानित किया जाएगा. उसने बताया कि वह दुमका के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चांदडीह का रहने वाला है और सोशियोलॉजी से ग्रेजुएट है. कोई रोजगार न मिलने पर उसने सोशल मीडिया के जरिये ही पुरानी मोटरसाइकिल की खरीद-बिक्री में मीडिएटर के रूप में यह काम शुरू किया और उसकी कमाई इतनी नहीं है कि वे किसी को 50 लाख रुपए दे सके.
क्या कहते हैं एसपी