छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चाइनीज मांझा बना जानलेवा, दुर्ग में एक शख्स की जान जाते जाते बची - CHINESE MANJHA IN DURG

दुर्ग में चाइनीज मांझा का कहर देखने को मिला है. यहां एक युवक की गर्दन इस मांझे से कट गई.

CHINESE MANJHA IN DURG
चाइनीज मांझा गले में फंसा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 27, 2024, 8:39 PM IST

दुर्ग: दुर्ग भिलाई में एक युवक चाइनीज मांझे की वजह से जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. वह दो दिनों से अस्पताल में भर्ती है और जिंदगी मौत से जूझ रहा है. युवक का नाम रामेश्वर बेले है और वह भिलाई के सेक्टर सात का रहने वाला है. दो दिन पहले रामेश्वर अपनी पत्नी नीतू बेले के साथ बाइक पर बैठकर कोहका भिलाई हाउसिंग बोर्ड जा रहा था. तभी वह चाइनीज मांझे का शिकार हो गया.

कटी पतंग के चाइनीज मांझा गले में फंसा: रामेश्वर बेले चाइनीज मांझे का शिकार हुआ. दो दिन पहले यानि की बुधवार को रामेश्वर बेले जब भिलाई सेक्टर सात से बाइक पर बैठकर कोहका जा रहा था. उस दौरान सुपेला लक्ष्मी मार्केट के पास एक पतंग कटकर आई. उस पतंग में नॉयलॉन का चाइनीज मांझा लगा हुआ था. वह उसके गले में लिपट गई. जिसे उन्होंने हाथ से हटाने की कोशिश की. इस दौरान उसका गला पतंग से कट चुका था. उसके बाद उसकी पत्नी ने रामेश्वर बेले के गले से खून बहता दिखा. उसके बाद उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चाइनीज मांझा खतरनाक (ETV BHARAT)

मैं अपनी पत्नी के साथ बाइक पर भिलाई सेक्टर सात से कोहका जा रहा था. उस दौरान चाइनीज मांझा एक कटी पतंग के साथ आकर मेरे गले में लिपटा. जिसकी वजह से मैं घायल हो गया. अभी मेरी हालत में सुधार है-रामेश्वर बेले, चाइनीज मांझे से घायल हुआ शख्स

हम चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. हमने इससे जुड़ा आदेश भी दे दिया है. हम ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे- राजीव पांडेय, आयुक्त भिलाई निगम

दो दिनों के बाद हालत सुधरी: रामेश्वर बेले भिलाई के निजी अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. अभी उसकी हालत खतरे से बाहर है. इससे पहले एक शख्स की मौत भिलाई में चाइनजी मांझे की वजह से हो गई. साल 2023 में भी इस तरह का केस आया था जब महावीर कॉलोनी निवासी विकास जैन के बेटा भी इस मांझे से घायल हो गया था. बाद में उसकी इलाज के दौरान जान बच गई.

संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, नाराज परिजनों ने किया चक्काजाम

आरक्षण में कमी पर ओबीसी महासभा नाराज, आंदोलन की दी चेतावनी

बठिंडा में भीषण सड़क हादसा, नाले में गिरी पैसेंजर से भरी बस , 8 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details