झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में भाई ने भाई की गला रेतकर की हत्या! जांच में जुटी पुलिस - Murder in Palamu - MURDER IN PALAMU

Brother killed brother in Palamu. पलामू के पांकी में जमीन विवाद में व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी ने मृतक के भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Brother killed brother in palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 25, 2024, 10:50 AM IST

पलामू: जिले में जमीन विवाद में एक भाई ने अपने भाई की गला रेतकर हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना पलामू के पांकी थाना क्षेत्र की है.

दरअसल, बुधवार की देर रात अजय राम नामक व्यक्ति अपने घर में सो रहा था. देर रात वह शौच के लिए उठा, इसी दौरान उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि अजय के भाइयों ने ही अजय राम की हत्या की है. उनका आरोप है कि जमीन का विवाद चल रहा था. इसी जमीन और संपत्ति विवाद के चलते हत्या हुई है.

पांकी थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्या जमीन और संपत्ति विवाद के चलते हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार भाइयों के बीच काफी दिनों से संपत्ति विवाद चल रहा था. भाइयों के बीच सामाजिक बंटवारा भी हुआ था और पंचायत भी हुई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और शुभचिंतक मौके पर पहुंच गए हैं. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details