बरेली:बरेली के अपर जिला न्यायाधीश ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक फैसले सुनाया. जिसमें उन्होंने दहेज हत्या के मुकदमों पर गंभीर चिंता जताते हुए मृतक लड़की के पिता को ही सजा सुना दी. जज ने अपने फैसले में बैंगलोर के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या और बदलते सामाजिक परिवेश का उदाहरण देते हुए कहा कि, वैवाहिक विवादों में झूठे आरोपों के कारण निर्दोष लोगों का जीवन बर्बाद हो रहा है. जज ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अब विवाह के बाद लड़कियां पति पर परिवार से अलग रहने का दबाव डालती हैं और जब इच्छाएं पूरी नहीं होती, तो झूठे मुकदमों का सहारा लिया जाता है.
बता दें कि बरेली के विशारतगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली शालू की शादी 2019 में सोनू से हुई थी. 20 जुलाई 2023 को शालू ने अपने ससुराल में सुसाइड कर लिया था. घटना के बाद मृतक के पिता बाबूराम ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए नवाबगंज थाने में पति, ससुर, देवर, देवर ननद, और दादिया सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया था और इन सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया था.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान बाबूराम ने कोर्ट में बयान दिया कि उसकी बेटी गुस्सैल स्वभाव की थी और ससुराल में भी झगड़ा करती थी. बाबूराम ने ये भी कहा कि उसने पहले झूठे बयान दिए थे कि उसकी पुत्री कि ससुरालियो ने दहेज के लिए मार डाला.
कोर्ट ने अपने फैसले में बैंगलोर के चर्चित इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले का उदाहरण दिया. अतुल ने वैवाहिक विवादों और कानूनी परेशानियों से तंग आकर जान दे दी थी. जज ने कहा कि वैवाहिक विवादों में झूठे आरोपों की वजह से निर्दोष लोगों को बड़ी मानसिक और आर्थिक पीड़ा झेलनी पड़ती है.
न्यायाधीश ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि, जीवन में कल्पनाएं और महत्वाकांक्षाएं होना अच्छी बात है, लेकिन उन्हें वास्तविकता के धरातल पर समझना भी जरूरी है.