उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विशालकाय पेड़ की चपेट में आया स्कूटी सवार, मौके पर दर्दनाक मौत - Scooty accident in Rudraprayag

Person Dies In Scooter Accident रुद्रप्रयाग में विशालकाय पेड़ की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत हो गई. वहीं घटना में स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं मृतक के घर में मातम छाया हुआ है.

Scooty rider dies in Rudraprayag
पेड़ की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 15, 2024, 7:05 PM IST

रुद्रप्रयाग: तेज आंधी और तूफान के चलते मुख्यालय स्थित गुलाबराय के समीप बदरीनाथ हाईवे पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया. जिसकी चपेट में एक स्कूटी सवार आ गया. भारी भरकम पेड़ से स्कूटी पूरी तरह चकनाचूर हो गई, जबकि स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं हाईवे पर पेड़ गिरने से कई देर यातायात बाधित रहा.

बुधवार को करीब साढ़े तीन बजे रुद्रप्रयाग नगर के सम्पूर्ण क्षेत्र में तेज आंधी तूफान आया. इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर गुलाबराय पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर पहले हाईवे पर तेज आंधी से एक पेड़ सड़क पर गिर गया. पेड़ के साथ काफी मात्रा में पत्थर भी सड़क पर आ गए. इसी बीच हाईवे से गुजर रही एक स्कूटी में सवार 40 वर्षीय गिरीश भट्ट, निवासी कंडारा रुद्रप्रयाग पेड़ की चपेट में आ गया. घटना में स्कूटी पूरी तरह चकनाचूर हो गई. स्कूटी सवार सड़क पर छिटकर खाई में गिर गई.

जबकि उक्त व्यक्ति का शरीर का एक अंग भी अलग हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र रौतेला ने बताया कि भारी पेड़ गिरने से घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है. उक्त व्यक्ति गुलाबराय से श्रीनगर की तरफ जा रहा था. पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा. इधर, घटना के बाद पुलिस द्वारा तत्काल हाईवे से पेड़ हटाया गया. जिसके बाद यातायात भी शुरू करा दिया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों से भरे वाहन का ब्रेक फेल, पहाड़ी से टकराया, गुजरात के 18 यात्री थे सवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details