रुद्रप्रयाग: तेज आंधी और तूफान के चलते मुख्यालय स्थित गुलाबराय के समीप बदरीनाथ हाईवे पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया. जिसकी चपेट में एक स्कूटी सवार आ गया. भारी भरकम पेड़ से स्कूटी पूरी तरह चकनाचूर हो गई, जबकि स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं हाईवे पर पेड़ गिरने से कई देर यातायात बाधित रहा.
बुधवार को करीब साढ़े तीन बजे रुद्रप्रयाग नगर के सम्पूर्ण क्षेत्र में तेज आंधी तूफान आया. इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर गुलाबराय पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर पहले हाईवे पर तेज आंधी से एक पेड़ सड़क पर गिर गया. पेड़ के साथ काफी मात्रा में पत्थर भी सड़क पर आ गए. इसी बीच हाईवे से गुजर रही एक स्कूटी में सवार 40 वर्षीय गिरीश भट्ट, निवासी कंडारा रुद्रप्रयाग पेड़ की चपेट में आ गया. घटना में स्कूटी पूरी तरह चकनाचूर हो गई. स्कूटी सवार सड़क पर छिटकर खाई में गिर गई.