उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टनकपुर में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पड़ताल में जुटी पुलिस - TANAKPUR PERSON DIED

एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के बाद पुलिस पड़ताल में जुट गई है. मृतक गुजरात में होटल में काम करता था.

person died in Tanakpur
टनकपुर में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 10, 2024, 10:33 AM IST

चंपावत: जिले के टनकपुर कोतवाली क्षेत्र के विष्णुपुरी कॉलोनी में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में शव मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने साथ ही घटनास्थल की पड़ताल की. वहीं पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

गौर हो कि चंपावत जिले के टनकपुर में एक व्यक्ति का कमरे में शव मिला.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा. घटना के समय मृतक के परिजन घर पर मौजूद नहीं थे. 47 वर्षीय मृतक मोहन राम गुजरात में होटल में काम करता था. वहीं बीते दिन वह अपने टनकपुर स्थित घर पहुंचा था. प्रथम दृष्टया में पुलिस घटना को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक 47 वर्षीय मोहन राम पुत्र पनीराम मूल निवासी गढ़ीगोठ बनबसा हाल निवासी वार्ड नं -11 विष्णुपुरी कॉलोनी, टनकपुर में अपने घर में शव मिला. वहां मौजूद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वह मृत पड़ा था. वार्ड संख्या-11 के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद बिष्ट ने बताया कि अधेड़ गुजरात में एक होटल में काम करता था, जो बीते दिन अपने घर पहुंचा था. उन्होंने बताया कि परिवार में पत्नी दो बेटी और एक बेटा है. जिस समय यह घटना हुई उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया शव का पंचनामा भर उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details