नई दिल्ली:राजधानी में बारिश के बाद एक बार फिर बिजली के खंभे से करंट लगने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस बार घटना करोल बाग इलाके में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि जल भराव के दौरान पोल छूने से व्यक्ति को करंट लगी और इसकी मौत हो गई.
करोल बाग थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हुई जबरदस्त बरसात के बाद रिक्शा चालक अपने घर की तरफ जा रहा था. तभी बिजली के खंभे में दौड़ रहे करंट की वजह से उसकी मौत हो गई. करोल बाग इलाके के नई वालान इलाके में हाई वोल्टेज बिजली के खंभे में करंट दौड़ रहा था. इसकी जानकारी ई रिक्शा चालक को नहीं थी और सड़क पर पानी भरे होने के कारण ई रिक्शा चालक संभल संभल कर चलते हुए जैसे ही बिजली के खंभे को हाथ लगाया वह करंट की चपेट में आ गया. और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक ई रिक्शा चालक की पहचान मदनलाल के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला था. दिल्ली के बदरपुर इलाके में रहता था और ई रिक्शा से सामान ढोने का काम करता था. फिलहाल पुलिस ने उसके परिवार वालों का पता कर घटना की जानकारी दे दी है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है.