हल्द्वानी: साइबर अपराधी लोगों से ठगी के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. पुलिस द्वारा साइबर अपराध से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग साइबर अपराधियों के झांसे में आ रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के एक व्यक्ति ने साइबर ठगों के जाल में फंसकर 9,00000 से ज्यादा रुपए गंवा दिए हैं. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि शहर के धानमिल निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 19 दिसंबर को एक मोबाइल नंबर से ऑनलाइन कमाई के लिए मैसेज आया. बार-बार मैसेज आने पर पीड़ित ने जानकारी ली. कंपनी ने पहले व्यक्ति को प्रशिक्षण दिया और प्रशिक्षण के नाम पर 691 रुपए भी दिए. इसके बाद उसे टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा गया, वहां एडमिन समेत 70 लोग जुड़े थे. व्यक्ति ने कई लोगों को रुपए लगाते देखा, तो उसका विश्वास और बढ़ गया. पीड़ित ने 23 दिसंबर को 10,500 रुपए लगाए, तो उसको 15000 रुपए और दूसरी बार में 45000 रुपए वापस मिले.