उत्तराखंड

uttarakhand

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 29, 2024, 7:47 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 7:54 PM IST

ETV Bharat / state

जंगल सफारी करने वालों के लिए खुशखबरी, पूरे साल खुलेगा गर्जिया पर्यटन जोन, शासन से मिली मंजूरी - Corbett National Park

Corbett National Park आखिरकार नेचर गाइड और पर्यटन कारोबारीयों की मेहनत रंग लाई है, क्योंकि अब गर्जिया जोन पर्यटकों के लिए पूरे साल खुला रहेगा, जिससे सैलानी जंगल सफारी का खूब मजा ले सकते हैं.

Corbett National Park
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ऑफिस (photo- ETV Bharat)

पूरे साल खुलेगा गर्जिया पर्यटन जोन (video-ETV Bharat)

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के गर्जिया पर्यटन जोन को पूरे वर्ष खोलने की अनुमति मिल गई है. जिससे अब पूरे वर्ष गर्जिया जोन में जंगल सफारी होगी. वहीं, गर्जिया पर्यटन जोन को पूरे वर्ष भर खोले जाने की अनुमति मिलने के बाद नेचर गाइडों और जिप्सी एसोसिएशन में खुशी की लहर है. हालांकि अत्यधिक वर्षा के समय ही पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर गर्जिया पर्यटन जोन को बंद किया जाएगा

नेचर गाइडों ने कॉर्बेट प्रशासन को सौंपा था ज्ञापन:बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के रिंगोड़ा क्षेत्र से चलने वाले गर्जिया पर्यटन जोन को साल भर खोले जाने को लेकर नेचर गाइड्स लगातार कॉर्बेट प्रशासन को ज्ञापन सौंप रहे थे. 5 दिन पहले ही नेचर गाइड्स ने इसको साल भर खोले जाने के लिए कॉर्बेट प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था. जिसमें गर्जिया जोन को मानसून सीजन में स्थानीय ग्रामीणों के रोजगार और संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वर्ष भर खोले जाने की मांग की थी. साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी थी.

सालभर संचालित होगा गर्जिया पर्यटन जोन:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर डॉक्टर धीरज पांडे ने कहा कि शासन से गर्जिया पर्यटन जोन को पूरे वर्ष संचालित किए जाने का आदेश प्राप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि पहले इसे बरसात शुरू होते ही 30 जून को बंद कर दिया जाता था, लेकिन अब इसे पूरे वर्ष संचालित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अत्यधिक वर्षा के समय ही पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर इसे बंद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 29, 2024, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details