नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज पीजी कोर्सेस में अल्पसंख्यक छात्रों का दाखिला इंटरव्यू के जरिए ले सकता है. सोमवार को जस्टिस सी हरिशंकर की अध्यक्षता वाली बेंच ने साफ किया कि इंटरव्यू 15 अंकों का होगा. जबकि, सीयूईटी का स्कोर 85 अंकों का. हाईकोर्ट ने कहा कि गैर अल्पसंख्यक छात्रों का पीजी कोर्सेज के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा और उनका दाखिला सीयूईटी के अंकों के आधार पर होगा.
हाईकोर्ट ने कहा कि कॉलेज में सीटों की संख्या दिल्ली यूनिवर्सिटी तय करेगी, जो कॉलेज में विषयवार उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्टचर के आधार पर होगी. जब सभी कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के दिशा-निर्देशों को मान रहे हैं तो सेंट स्टीफेंस कॉलेज को भी मानना चाहिए. सेंट स्टीफेंस कॉलेज ही ऐसा है, जो पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए अलग मानदंड अपनाता है.
यह भी पढ़ेंःगाजियाबाद के घर में लगी आग, बुजुर्ग दंपती की झुलसकर मौत