ETV Bharat / state

भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर केजरीवाल ने साधा निशाना, कहा- यह लोग जनता से सुविधाएं छीनने आए हैं - DELHI ASSEMBLY ELLECTION 2025

दिल्ली में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के संकल्प पत्र-2 को लेकर जमकर निशाना साधा. साथ ही कई आरोप भी लगाए.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2025, 2:33 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अपना संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी किया. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के इस कदम को देश के लिए बेहद खतरनाक बताया. साथ ही लोगों से कहा कि अगर यह पार्टी सत्ता में आई तो दिल्ली की जनता को मिलने वाली मुफ्त सुविधाएं बंद हो जाएंगी.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि भाजपा ने ईमानदारी से अपनी असली मंशा और नीयत को जनता के सामने कबूल लिया है. भाजपा ने साफ तौर पर कहा है कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे. इसका मतलब है कि दिल्ली के लोगों को मिलने वाला मुफ्त इलाज बंद हो जाएगा. इसके अलावा उन्होंने स्कूलों में मिलने वाली मुफ्त शिक्षा को भी खत्म करने की बात कही है. आज दिल्ली के करीब 18 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं और सभी को मुफ्त शिक्षा मिल रही है. अगर भाजपा सत्ता में आई तो यह सुविधा सिर्फ जरूरतमंदों तक सीमित कर दी जाएगी, जिससे लोगों को नेताओं के चक्कर काटने पड़ेंगे.

अन्य मुफ्त कि सुविधाओं पर खतरा: अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, भाजपा का इरादा दिल्ली की मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज और मुफ्त शिक्षा जैसी अन्य सुविधाओं को खत्म करने का है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो दिल्ली के परिवारों का मासिक बजट बुरी तरह प्रभावित होगा. आज एक बच्चे की प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई का खर्चा 10,000 से 15,000 रुपये महीना है. अगर मुफ्त सुविधाएं बंद हो गईं, तो यह खर्च हर परिवार पर भारी पड़ेगा.

लोगों को दी चेतावनी: उन्होंने दिल्ली के नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा कि यह पार्टी बहुत खतरनाक है. गलती से भी इन्हें वोट मत दीजिए, वरना आपका बजट गड़बड़ा जाएगा और दिल्ली में रहना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यह पार्टी जनता के हितों के खिलाफ काम करेगी. यह लोग जनता से सुविधाएं छीनने के लिए आए हैं और इनके इरादे दिल्ली की जनता के लिए विनाशकारी साबित होंगे.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अपना संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी किया. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के इस कदम को देश के लिए बेहद खतरनाक बताया. साथ ही लोगों से कहा कि अगर यह पार्टी सत्ता में आई तो दिल्ली की जनता को मिलने वाली मुफ्त सुविधाएं बंद हो जाएंगी.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि भाजपा ने ईमानदारी से अपनी असली मंशा और नीयत को जनता के सामने कबूल लिया है. भाजपा ने साफ तौर पर कहा है कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे. इसका मतलब है कि दिल्ली के लोगों को मिलने वाला मुफ्त इलाज बंद हो जाएगा. इसके अलावा उन्होंने स्कूलों में मिलने वाली मुफ्त शिक्षा को भी खत्म करने की बात कही है. आज दिल्ली के करीब 18 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं और सभी को मुफ्त शिक्षा मिल रही है. अगर भाजपा सत्ता में आई तो यह सुविधा सिर्फ जरूरतमंदों तक सीमित कर दी जाएगी, जिससे लोगों को नेताओं के चक्कर काटने पड़ेंगे.

अन्य मुफ्त कि सुविधाओं पर खतरा: अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, भाजपा का इरादा दिल्ली की मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज और मुफ्त शिक्षा जैसी अन्य सुविधाओं को खत्म करने का है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो दिल्ली के परिवारों का मासिक बजट बुरी तरह प्रभावित होगा. आज एक बच्चे की प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई का खर्चा 10,000 से 15,000 रुपये महीना है. अगर मुफ्त सुविधाएं बंद हो गईं, तो यह खर्च हर परिवार पर भारी पड़ेगा.

लोगों को दी चेतावनी: उन्होंने दिल्ली के नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा कि यह पार्टी बहुत खतरनाक है. गलती से भी इन्हें वोट मत दीजिए, वरना आपका बजट गड़बड़ा जाएगा और दिल्ली में रहना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यह पार्टी जनता के हितों के खिलाफ काम करेगी. यह लोग जनता से सुविधाएं छीनने के लिए आए हैं और इनके इरादे दिल्ली की जनता के लिए विनाशकारी साबित होंगे.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.