गया:IIM बोधगया के स्थायी परिसर की शुरुआत आज से हो गई है. 412 करोड़ रुपये से बने आईआईएम बोधगयाके स्थायी कैंपस का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इसके साथ दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूूएसबी) के 100 करोड़ से बनने वाले भवनों का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया.
आईआईएम के स्थायी कैंपस का उद्घाटन: कार्यक्रम की शुरुआत सुबह में पूजा के साथ हुई. जहां आईआईएम बोधगया की निदेशक डॉक्टर विनीता एस सहाय, फैकल्टी सदस्य एवं सभी छात्र ने पूजा-अर्चना की. संस्थान के सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित और सरस्वती वंदना के साथ हुई.
पीएम ने ऑनलाइन संबोधन: वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन संबोधन के माध्यम से दर्शकों को संबोधित करते हुए विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में संस्थानों के महत्व को रेखांकित किया. आईआईएम बोधगया ऑडिटोरियम में उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ओटीए के कमांडेंट पीएस मिन्हास, आईआईएम बोधगया के निदेशक डॉ विनीता एस सहाय, गया जिला सांसद विजय कुमार मांझी और मगध विश्वविद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही भी शामिल हुए.