दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में आईटीआई का प्रदर्शन हुआ बेहतर, 10 हजार से ज्यादा छात्रों को मिली नौकरी - performance of ITI in delhi

Delhi ITI students landed jobs :दिल्ली में सरकार द्वारा संचालित आईटीआई में इस साल 72.3 फीसद प्लेसमेंट दर्ज किया गया है. दिल्ली सरकार द्वारा संचालित 19 आईटीआई में से, आईटीआई विवेक विहार और आईटीआई धीरपुर प्लेसमेंट में मामले में अव्वल साबित हुए है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2024, 10:01 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (आईटीआई) में छात्रों के नई प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में सरकार द्वारा संचालित आईटीआई में इस साल 72.3 फीसद प्लेसमेंट दर्ज किया गया है. दिल्ली सरकार द्वारा संचालित 19 आईटीआई में से, आईटीआई विवेक विहार और आईटीआई धीरपुर प्लेसमेंट में मामले में अव्वल साबित हुए है. दोनों में क्रमशः 97 फीसद व 94 फीसद छात्रों ने प्लेसमेंट हासिल किया है. धीरपुर आईटीआई में 1950 में 1800 से अधिक छात्रों ने देश भर की अलग-अलग कंपनियों में प्लेसमेंट हासिल किया है. इनमें हीरो, एलजी, एलएनटी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा ग्रुप आदि शामिल हैं. दिल्ली सरकार द्वारा संचालित 19 आईटीआई में 13 को-एड और 6 महिला आईटीआई है.

आईटीआई छात्रों की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए, तकनीकी शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, हमारे आईटीआई में छात्रों द्वारा इतनी बड़ी संख्या में प्लेसमेंट हासिल करना बेहद ख़ुशी और गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि, केजरीवाल सरकार अपने आईटीआई में वर्ल्ड क्लास टेक्निकल एजुकेशन और शानदार प्लेसमेंट इकोसिस्टम के साथ छात्रों को रोज़गार के बेहतरीन अवसरों के लिए तैयार कर रही है और आईटीआई की प्लेसमेंट में हुआ शानदार इजाफ़ा इन संस्थानों के लिए केजरीवाल सरकार के फोकस्ड प्लेसमेंट स्ट्रेटेजी का परिणाम है.

ये भी पढ़ें :राजधानी में आयोजित 'यूथ आईडियाथॉन' में दिल्ली सरकार के स्कूल के स्टूडेंट्स ने अन्य स्कूलों के छात्रों को पछाड़ा

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना है, जहां छात्र बिना किसी रुकावट के अपने स्किल के ज़रिए पढ़ाई पूरी होते ही करियर के अच्छे मौक़े हासिल कर सके. तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि, आईटीआई में सेंट्रलाइज्ड प्लेसमेंट एंड इंडस्ट्री आउटरीच सेल के ज़रिए केजरीवाल सरकार छात्रों के लिए प्लेसमेंट के बेहतरीन अवसर और इंडस्ट्री एक्सपोज़र सुनिश्चित कर रही है. इस सेल ने प्लेसमेंट के लिए एक रणनीति अपनाई है, जिसका लक्ष्य शिक्षा-इंडस्ट्री कोलाबोरेशन, कैरियर सर्विसेज़, सीखने के मौक़े, एंत्रप्रेन्योरशिप सपोर्ट के साथ छात्रों को प्लेसमेंट के लिए तैयार करना है.

आईटीआई के लिए दिल्ली सरकार की प्लेसमेंट रणनीति

  1. आईटीआई की प्लेसमेंट बढ़ाने की स्ट्रेटेजी एक मजबूत स्किल एजुकेशन बेस तैयार करने पर फोकस्ड है, जिसके लिए शिक्षकों को टीओटी कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है.
  2. बायोडाटा बनाना, इंटरव्यू की तैयारी और सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग.
  3. बाजार की मांग के साथ तालमेल बिठाने के लिए सीखने के विभिन्न विकल्पों की सुविधा प्रदान करना.
  4. एक सेंट्रलाइज्ड प्लेसमेंट एंड इंडस्ट्री आउटरीच सेल की स्थापना.
  5. इंडस्ट्री विजिट, इंटर्नशिप और नौकरी पर प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों को ज़रूरी अनुभव प्रदान करने के लिए स्थानीय इंडस्ट्री के साथ पार्टनरशिप को बेहतर बनाने पर फोकस किया गया है.

ये भी पढ़ें :सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में जल्द बनकर तैयार होगा वर्ल्ड-क्लास स्कूल, आतिशी ने किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details