झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आफत की गर्मी पर होगी राहत की बारिश, अगले पांच दिनों तक मौसम रहेगा सुहाना - Jharkhand weather update - JHARKHAND WEATHER UPDATE

Jharkhand weather update. झारखंड में अगले पांच दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तापमान तक की गिरावट दर्ज की जाएगी. इस दौरान कई इलाकों में बारिश की भी संभावना है.

Jharkhand weather update
Jharkhand weather update

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 8, 2024, 7:00 AM IST

मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक का बयान

रांची: झारखंड के लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. इसका असर रविवार को रांची में देखने को भी मिला. जहां मौसम थोड़ा सुहाना दिखा. इससे लोगों को काफी राहत मिली है. रांची के अलावा झारखंड के अन्य जिलों में भी अगले पांच दिन गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के दक्षिणी भाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के वरिष्ठ मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक सतीश चंद्र मंडल ने रविवार को मौसम बुलेटिन जारी कर अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ओडिशा से तमिलनाडु तक बनी टर्फ लाइन के प्रभाव से झारखंड में 11 अप्रैल तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. मौसम केंद्र के मुताबिक बादल छाये रहने से अधिकतम तापमान में 04 से 05 डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी और लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.

सतीश चंद्र मंडल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, कुछ क्षेत्रों में तो यह 40 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया. इस दौरान राज्य के दक्षिणी हिस्सों में लू चलने की भी सूचना है.

गोड्डा रहा सबसे गर्म

मौसम केंद्र रांची से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में गोड्डा जिला राज्य में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी तरह जामताड़ा जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, जबकि पाकुड़ का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

मौसम केंद्र, रांची से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस, डाल्टनगंज का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस, बोकारो का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा. लातेहार का तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस, रामगढ़ का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस, सरायकेला-खरसावां का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी सिंहभूम का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश भी हुई है.

यह भी पढ़ें:घर में रहें कैद नहीं तो पड़ सकते हैं बीमार, मौसम विभाग ने लू को लेकर जारी किया येलो अलर्ट - Jharkhand weather update

यह भी पढ़ें:हीट वेव से लोग परेशना! गर्मी में कैसे रहें स्वस्थ, बाहर जाने से पहले क्या पिएं, जानिए डॉक्टर की राय - how to avoid heatstroke

यह भी पढ़ें:झारखंड के कई जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने लोगों को बताए बचाव के उपाय - Jharkhand weather update

ABOUT THE AUTHOR

...view details