काशीपुर:ज्यादा ब्याज मिलने के लालच में ठगे गए सैकड़ों लोगों के मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली ने पीड़ितों का दर्द सुना और कोतवाली पहुंचकर पुलिस से ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर पीड़ितों को न्याय देने की बात कही. जिस पर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
ज्यादा ब्याज का लालच देकर सैंकड़ों लोगों से ठगी:बता दें कि जनपद मुरादाबाद के गांव देवीपुरा का विक्की कुमार प्रजापति (आरोपी) पिछले काफी समय से नगर में रह रहा था और लोगों को ज्यादा ब्याज का लालच देकर उनसे लाखों रुपए बटोर रहा था. शुरू में लोगों को ज्यादा ब्याज मिला. जिससे लोगों का लालच बढ़ता गया और बाद में विक्की कुमार ने उनको भरोसे में लेकर उनसे मोटी रकम बटोरी. इसके अलावा आरोपी ने अपने मकान मालिक (रिटायर्ड पुलिसकर्मी) को अपना मकान बेचने के नाम पर उससे करीब 19 लाख रुपए हड़प लिए. बाद में पता चला कि वह मकान विक्की का नहीं था.