राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जानवरों के अवशेष मिलने से लोगों में आक्रोश, पुलिस-प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग - Animal remains in bheelwara - ANIMAL REMAINS IN BHEELWARA

भीलवाड़ा में जानवरों के अवशेष मिलने का समाने आया है. कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित कुमुद विहार कॉलोनी के पास सड़क किनारे जानवरों के अवशेष मिले, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और मामले की जांच की जा रही है कि आखिर यह अवशेष यहां किसने और क्यों डाले.

भीलवाड़ा में मिले जानवरों के अवशेष
भीलवाड़ा में मिले जानवरों के अवशेष (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 24, 2024, 5:27 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी कॉलोनी के पास जानवरों के सिर कटे अवशेष मिलने से लोगों में नाराजगी फैल गई. हिंदू संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शांत शहर का वातावरण खराब करने के लिए ऐसी हरकत की गई है. प्रशासन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने कहा कि जानवरों के अवशेष मिलने की सूचना मिली है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर यह अवशेष किसने डाले. जिस किसी ने भी यहां अवशेष डाले हैं, जांच के बाद उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. थानाधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया.

कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित कुमुद विहार कॉलोनी के पास सड़क किनारे जानवरों के अवशेष मिले, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. विश्व हिंदू परिषद के सदस्य विजय ओझा ने कहा कि भीलवाड़ा शहर का माहौल खराब करने के लिए ऐसा कृत्य किया गया है. अगर पुलिस एवं प्रशासन समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं करेगा, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी पुलिस एवं प्रशासन की होगी.

इसे भी पढ़ें- सूरसागर तनाव : सर्व हिंदू समाज ने की मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने की मांग - Jodhpur Sursagar Dispute

शहर का माहौल खराब करने का प्रयास : विजय ओझा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भीलवाड़ा शहर में एक भी बूचड़खाना नहीं है, फिर भी एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में अवशेष शहर में माहौल करना खराब करने का प्रयास हो सकता है. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. विजय ओझा ने कहा कि रविवार को भी भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के पास स्थित गांधी पार्क में संघ की शाखा में स्वयंसेवकों पर हमला किया गया है. शहर में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं. कुछ लोग शहर का माहौल बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं. समय रहते पुलिस एवं प्रशासन ऐसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details