दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के मंगोलपुरी में लोग पानी की किल्लत से परेशान, बोतल का पानी पीने को मजबूर - water shortage in mangolpuri

Water shortage in mangolpuri: दिल्ली के मंगोलपुरी में लोगों को इन दिनों पानी की भीषण किल्लत झेलनी पड़ रही है. हालात इतने बदतर हैं कि लोगों को बोतल का पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. आइए जानते हैं वहां क्या है स्थिति..

दिल्ली में पानी की किल्लत
दिल्ली में पानी की किल्लत (ETV Bharat, Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 31, 2024, 4:44 PM IST

लोगों ने बताई परेशानी (ETV Bharat, Reporter)

नई दिल्ली:राजधानी में लोग इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. बढ़ते तापमान से उनका का जीना मुहाल हो गया है. इस बीच जल संकट ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. इसी क्रम में मंगोलपुरी इलाके में भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों का कहना है कि एक तरफ हम लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं, दूसरी तरफ प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है.

उन्होंने बताया कि तीन से चार दिन में एक बार पानी आता है और वो भी अक्सर गंदा आता है, जिससे कई बीमारियों से ग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है. जल बोर्ड में कई बार मौखिक व लिखित शिकायत दिए जाने के बावजूद उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. पानी की किल्लत के बीच अब लोग शासन और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी इस समस्या का जल्द से जल्द किया जाए.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के जल संकट को लेकर आतिशी का केंद्रीय जल मंत्री को लेटर, जानिए- क्या लिखा

लोगों ने आगे बताया कि पानी की सप्लाई न मिलने पर वे नहा भी पा नहीं रहे और उन्हें पीने लिए के बाजार से बोतल का पानी खरीदना पड़ रहा है. दिन में कई बार वे पानी की मशीन चला के देखते हैं कि शायद आज उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जाए, लेकिन हर बार उनके हाथ मायूसी ही लगती है.

यह भी पढ़ें-पानी की किल्लत पर बीजेपी ने AAP को घेरा, प्रदर्शन कर सीएम केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details