नई दिल्ली:राजधानी में लोग इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. बढ़ते तापमान से उनका का जीना मुहाल हो गया है. इस बीच जल संकट ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. इसी क्रम में मंगोलपुरी इलाके में भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों का कहना है कि एक तरफ हम लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं, दूसरी तरफ प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है.
उन्होंने बताया कि तीन से चार दिन में एक बार पानी आता है और वो भी अक्सर गंदा आता है, जिससे कई बीमारियों से ग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है. जल बोर्ड में कई बार मौखिक व लिखित शिकायत दिए जाने के बावजूद उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. पानी की किल्लत के बीच अब लोग शासन और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी इस समस्या का जल्द से जल्द किया जाए.