उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटन सीजन शुरू होते ही जाम के झाम से लोग परेशान, सड़कों पर रेंगते दिखाई दिए वाहन - Uttarakhand Chardham Yatra

Rishikesh traffic jam तीर्थनगरी ऋषिकेश में जाम की समस्या आम होती जा रही है.आए दिन सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है. वहीं ट्रैफिक पुलिस अब ऋषिकेश को जाम मुक्त करने के लिए प्लान तैयार किया. जिससे ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 24, 2024, 7:04 AM IST

ऋषिकेश: ऋषिकेश में पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही शहर में ट्रैफिक व्यवस्था लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही है. ट्रैफिक व्यवस्था पर्यटन सीजन और चारधाम यात्रा के दौरान सुचारू रूप से चलाना पुलिस के लिए चुनौती भरा होगा. फिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि पुलिस ने पर्यटन सीजन और चारधाम यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर अलग-अलग तरीके से प्लान लागू कर पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों को जाम से निजात दिलाई जाएगी.

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ऋषिकेश में ट्रैफिक पुलिस की अग्नि परीक्षा भी शुरू होगी. क्योंकि यात्रा से पहले बोर्ड के पेपर खत्म होने के बाद शहर में पर्यटकों की संख्या एकएक बढ़ेगी. गंगा में रिवर राफ्टिंग करने वाले पर्यटक भी लाखों की संख्या में ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में पहुंचेंगे. पर्यटकों के आने से शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा. जिसकी वजह से लोगों को जाम की समस्या बढ़ेगी. अभी भी शहर में जयराम चौक से चंद्रभागा पुल के बीच जाम की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पर्यटन सीजन और चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद शहर के अंदर ट्रैफिक की स्थिति क्या होगी.

पिछले साल पुलिस ने जितने भी प्लान ट्रैफिक को लेकर बनाएं वह धरातल पर जाम से लोगों को निजात नहीं दिला सके.ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि पुलिस ने पर्यटन सीजन और चारधाम यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. जिसके तहत सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर अलग-अलग तरीके से प्लान लागू कर पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों को जाम से निजात दिलाई जाएगी. ट्रैफिक में बाधा बनने वाले अतिक्रमण को भी हटाने के लिए भी उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है.

पढ़ें-

ड्रोन दिलाएगा ऋषिकेश को जाम से छुटकारा, ऑनलाइन होगी चालानी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details