ऋषिकेश: ऋषिकेश में पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही शहर में ट्रैफिक व्यवस्था लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही है. ट्रैफिक व्यवस्था पर्यटन सीजन और चारधाम यात्रा के दौरान सुचारू रूप से चलाना पुलिस के लिए चुनौती भरा होगा. फिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि पुलिस ने पर्यटन सीजन और चारधाम यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर अलग-अलग तरीके से प्लान लागू कर पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों को जाम से निजात दिलाई जाएगी.
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ऋषिकेश में ट्रैफिक पुलिस की अग्नि परीक्षा भी शुरू होगी. क्योंकि यात्रा से पहले बोर्ड के पेपर खत्म होने के बाद शहर में पर्यटकों की संख्या एकएक बढ़ेगी. गंगा में रिवर राफ्टिंग करने वाले पर्यटक भी लाखों की संख्या में ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में पहुंचेंगे. पर्यटकों के आने से शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा. जिसकी वजह से लोगों को जाम की समस्या बढ़ेगी. अभी भी शहर में जयराम चौक से चंद्रभागा पुल के बीच जाम की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पर्यटन सीजन और चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद शहर के अंदर ट्रैफिक की स्थिति क्या होगी.